Aapka Rajasthan

Kota पीड़ित को 10 दिन बाद मिला मारपीट का सीसीटीवी, एसपी को भेजा

 
Kota पीड़ित को 10 दिन बाद मिला मारपीट का सीसीटीवी, एसपी को भेजा
कोटा न्यूज़ डेस्क, कोटा रामगंज मंडी में 10 दिन पहले यादव मोहल्ले में पारिवारिक विवाद में हुई मारपीट का गुरुवार को सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। जिसमें युवक के परिवार के लोग युवक के साथ मारपीट कर रहे है। युवक ने पुलिस पर एकतरफा कार्रवाई का आरोप लगाया है। युवक रवि प्रजापति ने आरोप लगाया कि 5 मई को वह अपनी पत्नी और दादी के साथ घर पर बैठा था। इसी दौरान उसके पिता के साथ सातलखेड़ी निवासी मामा और मामा के परिवार के लोग पहुंचे और उन तीनों के साथ मारपीट की। उसने बताया कि वो अपने पिता और मां से अलग रहता है। रवि ने कहा कि मारपीट के बाद उसके मामा ने मेरे खिलाफ ही मामला दर्ज करवा दिया। युवक ने आरोप लगाया कि पुलिस ने उसका पक्ष जाने बिना उसे पाबंद करने की कार्रवाई कर दी। युवक रवि ने कहा कि उसने आसपास के घरों में सीसीटीवी देखे और मारपीट का सीसीटीवी लेकर थाने पहुंचा। लेकिन पुलिस ने सुनवाई नहीं। इसके बाद उसने एक वकील के माध्यम से कोटा ग्रामीण एसपी को विवाद और कार्रवाई का परिवाद भेजा।

रामगंज मंडी सीआई मनोज कुमार ने बताया की पारिवारिक लड़ाई झगडे का मामला सामने आया था। जिसमें एक पक्ष ने रवि प्रजापति समेत इसकी पत्नी और दादी के खिलाफ रिपोर्ट दी थी। ऐसे में रवि के साथ मारपीट हुई तो उसे भी क्रॉस रिपोर्ट दर्ज करवानी थी। लेकिन उसने नहीं करवाई। ऐसे में पाबंद की प्रक्रिया की गई, ताकि भविष्य में लड़ाई झगडे ना हो। रवि प्रजापति के पास जो सीसीटीवी फुटेज है उसकी जांच करेंगे और रिपोर्ट लेकर कार्रवाई की जाएंगी।