Aapka Rajasthan

Kota भीषण गर्मी से झुलस गयी सब्जियों की पौध, थाली महंगी, खाना बेस्वाद

 
Kota भीषण गर्मी से झुलस गयी सब्जियों की पौध, थाली महंगी, खाना बेस्वाद
कोटा न्यूज़ डेस्क, कोटा पिछले एक माह से पड़ रही भीषण गर्मी से सब्जियों के भाव आसमान छूने लगे हैं। इससे गृहिणियों का बजट गड़बड़ा गया है और खाना बेस्वाद लगने लगा है। लगातार तेज गर्मी और तीखी धूप से सब्जियों की पौध झुलस गई, इससे हरी सब्जियों के भाव पिछले एक माह में दोगुने तक हो गए। एक माह पहले 40 रुपए किलो बिकने वाली हरी मिर्च अब 80-100 रुपए किलो बिक रही है। कुछ सब्जियों के भाव 80 रुपए किलो तक पहुंच गए हैं। दाम बढ़ने से हरी सब्जियां थाली से दूर हो गई हैं। थोक फल-सब्जी मंडी के व्यापारी चन्द्रभान अग्रवाल ने बताया कि भीषण गर्मी के चलते खुदरा में अदरक 200, धनिया 150, नींबू 150 व हरी मिर्च 80 से 100 रुपए किलो बिक रही है। सिर्फ आलू, प्याज व टमाटर ही हैं, जो अभी 40 रुपए किलो से कम बिक रहे हैं। अन्य सब्जियों में लोकी, गिलकी, करेला, भिण्डी, ग्वारफली, बैंगन सहित अन्य के भाव रिटेल में 40 से 80 रुपए प्रति किलो तक हैं। नई अदरक 100 रुपए किलो चल रही है।

और बढ़ेंगे भाव

लाडपुरा तहसील के ब्रजेशपुरा निवासी किसान ओमवीर प्रजापत ने बताया कि इस बार भीषण गर्मी से फूल, पौधे व बेल झुलस गए, इससे सब्जियों का उत्पादन कम हुआ है। अब जैसे ही एक बारिश गिरेगी तो जमीन की गर्मी बाहर निकलेगी तो सब्जियों का उत्पादन नगण्य रह जाएगा। ऐसे में मांग के अनरूप सब्जियां नहीं मिलने पर भाव और बढ़ेंगे। उन्होंने बताया कि जुलाई के अंतिम सप्ताह या अगस्त में सब्जियों की फिर से आवक शुरू होगी, तब जाकर भावों में कमी आएगी।

सब्जियों के भाव

सब्जियां थोक भाव रिटेल भाव

हरी मिर्च 40 से 50 80 से 100

लोकी 40 से 60 60 से 80

गिलकी 40 से 50 60 से 80

करेला 32 से 40 60 से 80

शिमला मिर्च 35 से 50 80 से 100

गोभी 15 से 50 40 से 80

पत्ता गोभी 10 से 25 30 से 50

कद्दू 15 से 20 35 से 40

आलू 20 से 22 25 से 30

भिण्डी 30 से 45 45 से 60

ग्वारफली 50 से 70 80 से 100

बैंगन 30 से 55 60 से 80

टिण्डे 25 से 55 50 से 100

धनिया 50 से 110 160 से 200

अदरक 105 से 120 200

नींबू 40 से 90 120 से 160

भाव रुपए प्रति किलो