Kota धोखाधड़ी के आरोप में ट्रांसपोर्टर गिरफ्तार, भेजा जेल
कोटा न्यूज़ डेस्क, कोटा पेट्रोलियम कंपनी के फ्लीटकार्ड में गड़बड़ी कर 20 लाख की धोखाधड़ी करने के तीसरे आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी परगट सिंह (34) स्वामी विवेकानंद नगर थाना आरकेपुरम, हाल श्रीश्याम एनक्लेव लवकुश नर्सिंग होम के पीछे गिरधरपुरा का रहने वाला है। ट्रांसपोर्ट का काम करता है। पिछले 1 साल से फरार था। आरोपी को पूछताछ के लिए रिमांड पर लिया गया है। मामला कोटा के भारत पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड (बीपीसीएल) से जुड़ा है। दो आरोपियों को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर चुकी।
डीएसपी चतुर्थ मनीष शर्मा ने बताया जून 2023 में कंपनी के तत्कालीन रीजनल मैनेजर ने आरके पुरम थाने में शिकायत दी थी।इसमें अकेले कोटा से भारत पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड (बीपीसीएल) के फ्लीटकार्ड के जरिए 20 करोड़ 87 लाख 5 हजार 193 रूपए की ऑनलाइन ठगी का मामला दर्ज कराया था। मामले में 28 लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दी गई थी। आरोपी परगट सिंह ट्रांसपोर्ट व्यवसायी है। आरोपी ने कंपनी के फ्लीटकार्ड के जरिए डीजल पेट्रोल भरवाए। लेकिन उसके अकाउंट से पैसे नहीं कटे। इसी मामले में 6 करोड़ की ठगी के आरोप में रछपाल सिंह व 45 लाख की ठगी के आरोप में सत्यनारायण गुर्जर को गिरफ्तार किया जा चुका है। अन्य आरोपी व पेट्रोल पंप डीलर की भूमिका के संबंध में जांच की जा रही है।