Aapka Rajasthan

Kota इस बार अनंत चतुर्दशी जुलूस मार्ग पर ड्रोन से होगी निगरानी

 
Kota इस बार अनंत चतुर्दशी जुलूस मार्ग पर ड्रोन से होगी निगरानी

कोटा न्यूज़ डेस्क, अनंत चतुर्दशी पर्व पर कोटा में भव्य जुलूस निकाला जाता है। पर्व के मध्यनजर जिला कलक्टर ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि जुलूस में किसी भी तरह का कोई भी विघ्न नहीं आने दिया जाए। उन्होंने समिति को आश्वासन दिया की अनंत चतुर्दशी का जुलूस पूर्व जुलूस से और भव्य होगा। जिला कलक्टर ने कहा कि जुलूस मार्ग पर पड़ने वाली ऐतिहासिक इमारत का रंग रोगन किया जाएगा एवं उचित प्रकाश व्यवस्था की जाएगी।

जुलूस के समय सभी अखाड़े एवं टोलियां सतर्क एवं सावधान रहे और इस बात का ध्यान रखें कि जुलूस में कोई भी असामाजिक तत्व ना हो। आयोजन समिति यह सुनिश्चित करें कि कोई भी व्यक्ति कोटा की जीवनदायिनी नदी चंबल में पॉलीथीन एवं प्रदूषित तत्व ना डालें। जिला प्रशासन की ओर से जुलूस मार्ग में आने वाले जर्जर भवनों का सर्वे करा लिया गया है। जुलूस मार्ग में खुली नालियों को ढकवाने और साफ सफाई के निर्देश दिए है। उन्होंने पीडब्ल्यूडी को निर्देश दिए कि सड़क पर जहां भी गड्ढे हो रहे हैं उनको भरा जाए ताकि किसी भी तरह की कोई दुर्घटना ना हो तथा सुरक्षा व्यवस्था के मध्यनजर पुलिस से समन्वय कर प्रमुख एवं संवेदनशील स्थानों पर बेरीकेडिंग कराना सुनिश्चित करें।मूर्ति विसर्जन के स्थान पर पर्याप्त नाव एवं गोताखोरों की व्यवस्था भी की जाएगी। बड़ी मूर्तियों के विसर्जन के लिए क्रेन की व्यवस्था भी की जाएगी। जुलूस के प्रारंभ से अंत तक मेडिकल टीम, मोबाइल टीम तैनात रखी जाएगी। पूरे जुलूस मार्ग का ड्रोन से सर्वे कराया जाएगा एवं संवेदनशील इलाकों पर पुलिस की विशेष तैनाती भी की जाएगी। जुलूस के दिन 3500 पुलिस कर्मियों का जाब्ता विभिन्न स्थानों पर लगाया जाएगा जो शहर के चप्पे चप्पे पर पैनी नजर रखेगी।