Kota मनमर्जी से बनाए स्टैंड, चौराहों पर बेतरतीब खड़े होने से लगता है जाम
कोटा न्यूज़ डेस्क , कोटा शहर में बेलगाम ई-रिक्शा ने ट्रैफिक व्यवस्था को बिगाड़ दिया है। परिवहन विभाग अब तक ई-रिक्शा संचालन की नीति तय नहीं कर पाया है। यही कारण है कि हर चौराहों पर दस बीस ई रिक्शा खड़े दिखाई देते हैं। यात्री लेने के लिए बीच सड़क रुक जाते हैं। ऐसे में जाम की स्थिति बन जाती है। ई-रिक्शा के कारण सार्वजनिक परिवहन के वाहनों को भी परेशानी हो रही है। ई रिक्शा चलाने के लिए ना तो परमिट की आवश्यकता होती है, ना ही निर्धारित स्पीड के लिए रजिस्ट्रेशन की। ऐसे में कई एक साथ दो चार ई रिक्शा खरीद किराए पर चला रहे हैं।
हर चौराहे पर जमावड़ा
शहरवासियों की मिल रही लगातार शिकायतों के बाद में सब्जीमंडी, नयापुरा, छावनी, गुमानपुरा, रेलवे स्टेशन, नयापुरा बस स्टैंड, घोड़े वाला चौराहा, दादाबाड़ी सहित अन्य चौराहों पर देखा कि अधिक संया में ई रिक्शा संचालक वहां पर खड़े यात्रियों का इंतजार करते हुए नजर आए।
शहर में चलने वाले ई वाहनों की संया
343 ई कार
9071 ई बाइक
3228 ई रिक्शा
745 ई कार्ट
आंकड़े परिवहन विभाग से प्राप्त
कार्रवाई शुरू करेंगे
हमारे लिए डीजल ऑटो व ई रिक्शा बराबर हैं। नियमों के उल्लंघन पर ई रिक्शा के खिलाफ भी कार्रवाई शुरू की जाएगी।