Aapka Rajasthan

Kota बोले युवा, हवाई सेवा हो शुरू, मिले रोजगार

 
Kota बोले युवा, हवाई सेवा हो शुरू,  मिले रोजगार

कोटा न्यूज़ डेस्क, कोटा तलवंडी कॉमर्स कॉलेज के बाहर चाय की थड़ी पर युवाओं के बीच चुनावी चर्चा चल रही है। चाय की चुस्की लेते हुए स्टूडेंट सुमित जैन कहते हैं कि चुनावों में राजनीति नहीं, जनता के मुद्दे होने चाहिए। पार्टी कोई भी हो, अपने घोषणा पत्र में शिक्षा, स्वास्थ्य के साथ यूथ, किसान, गरीब की जरूरतों को समाहित करें। शिक्षा प्रणाली सस्ती होनी चाहिए। विशाल मेवाड़ा कहते हैं कि प्रत्याशी ऐसा हो, जो जनता के सुख-दुख में खड़ा रहे। शहर के विकास लिए काम करें। रोजगार, पढ़ाई व अन्य मुद्दों को लेकर संसद में उठाए। अमन गौतम कहते हैं कि कोटा एजुकेशन सिटी है। यहां देशभर से लाखों स्टूडेंट मेडिकल, इंजीनियरिंग व अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए आते है। ऐसे में यहां रिसर्च व आईआईटी जैसे संस्थान खुलने चाहिएं।

पुनीत जैन कहते हैं कि कोटा में हवाई सेवा की जरूरत है। यहां ग्रीन फिल्ड एयरपोर्ट का काम जल्द शुरू होना चाहिए। मयंक कासलीवाल कहते है कि कोटा मेडिकल हब भी है। यहां मेडिकल रिसर्च संस्थान खुलने चाहिए। परीक्षाओं में नकल पर रोक लगे। ग्रेजुएट होने के साथ ही युवाओं को पार्ट टाइम संविदा पर नौकरी मिले, सरकार ऐसे प्रावधान करें, और जो सालों से संविदा पर लगे है। उन्हें स्थायी किया जाए। तरुण गुप्ता कहते है कि सरकार युवाओं को नौकरी देने की घोषणा कर देती है, लेकिन भर्ती निकालने में समय निकाल देती है। समय पर युवाओं को रोजगार मिलना चाहिए। इससे बेरोजगारी की समस्या खत्म होगी।