Kota रोटरी क्लब जिले ने इंटरैक्ट क्लब को इंडस्ट्रियल विजिट करवाई
Sep 5, 2024, 08:50 IST
कोटा न्यूज़ डेस्क, कोटा रोटरी क्लब कोटा की ओर से इंटरैक्ट क्लब, आरसीके चेंजमेकर्स की इंडस्ट्रियल विजिट का आयोजनकरवाया गया।क्लब अध्यक्ष मुकेश व्यास ने बताया कि 12-18 वर्ष के बच्चों ने फूड्स इंडस्ट्री का दौरा किया।इंटरैक्ट डॉयरेक्टरनितिन अग्रवाल ने बताया किबच्चों ने ब्रेड बनाने की प्रक्रिया जानी। चेयरमैन नेहा गुप्ता ने बताया किबच्चों ने विभिन्न पैकेजिंग सामग्रियों के उत्पादन का अवलोकन किया। सचिव घनश्याम मूंदड़ा ने बताया कि बच्चों को इंडस्ट्रीयल विजिट के सर्टिफिकेट दिए। डॉ. शैफाली शर्मा, डॉ. शशांक शर्मा, डॉ. अनीश गुप्ता ने योगदान दिया। क्लब अध्यक्ष शौर्य माहेश्वरी, सचिव धुर्वीगोयल ने आभार जताया।