Aapka Rajasthan

Kota ओम बिरला बोले- इसी संसद में बाबरी ढांचा विध्वंस पर निंदा प्रस्ताव पारित हुआ

 
Kota ओम बिरला बोले- इसी संसद में बाबरी ढांचा विध्वंस पर निंदा प्रस्ताव पारित हुआ

कोटा न्यूज़ डेस्क, काेटा-बूंदी लाेकसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी ओम बिरला ने बुधवार काे नामांकन दाखिल किया। इससे पहले स्टेडियम राेड पर आमसभा हुई, जिसे सीएम भजनलाल, डिप्टी सीएम प्रेमचंद बैरवा, भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सीपी जाेशी, मंत्री डाॅ. किराेड़ीलाल मीणा, मदन दिलावर, हीरालाल नागर आदि ने संबाेधित किया। हर वक्ता ने अपने संबाेधन में ‘राम’ का जिक्र किया। बिरला ने कहा कि एक कालखंड था, जब संसद के अंदर बाबरी मस्जिद के नाम से निंदा प्रस्ताव आया था, उसमें लिखा था- पवित्र बाबरी मस्जिद। और आज यह कालखंड है, जिसमें पीएम नरेंद्र माेदी के कार्यकाल में राम मंदिर बनने के संकल्प का प्रस्ताव आता है। यही युग परिवर्तन है। सभा में सीएम भजनलाल ने कहा कि अब झूठ चलने वाला नहीं है।

राजस्थान की पिछली कांग्रेस सरकार पर उन्हाेंने कहा कि 19 में से 17 पेपर लीक हुए थे, हमने वादा किया था कि युवाओं के सपने ताेड़ने वालाें काे किसी भी कीमत पर छाेड़ेंगे नहीं। अब आए दिन उनकी गिरफ्तारी हाे रही है। मंत्री किराेड़ी मीणा ने कहा कि मैंने पेपर लीक के खिलाफ बड़ा आंदाेलन किया, लेकिन पिछली सरकार ने कुछ नहीं किया। आज 30 थानेदार पकड़े जा चुके हैं, यह कार्रवाई देश में उदाहरण है।

जोशी ने कहा- भगवान राम का मंदिर कोर्ट के कहने पर बना, इनके कहने पर नहीं

भीलवाड़ा | नई पीढ़ी के लोगों को यह मालूम है कि इस देश में सोमनाथ मंदिर का निर्माण कांग्रेस ने करवाया। क्या सोमनाथ का मंदिर आस्था का केंद्र नहीं है। मंदिर निर्माण करने से देश की समस्या का निदान हो गया। मंदिर का हमने भी निर्माण किया। हमने विकास के कामों की कल्पना भी की थी। यह कहना था भीलवाड़ा संसदीय सीट से कांग्रेस प्रत्याशी डॉ. सीपी जोशी का। वे नामांकन सभा को संबाेधित कर रहे थे।

बुधवार सुबह नामांकन के बाद दोपहर में सभा के दौरान उन्हाेंने इशाराें में कहा कि इन्होंने जो मंदिर बनाया है वो तो कोर्ट के कहने पर बनाया है। भगवान राम का मंदिर अयोध्या में पहले ही बनना था। अटल जी को भी काम करने का मौका मिला था, लेकिन मंदिर नहीं बना पाए। अब कोर्ट के कारण बना है। ऐसे में देश के प्रधानमंत्री अशोक गहलोत हो, डोटासरा हो तब भी मंदिर का निर्माण होता। नामांकन सभा में पूर्व सीएम अशोक गहलोत, कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा, विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने भाजपा और पीएम नरेंद्र मोदी पर शब्द भेदी बाण चलाए। डोटासरा ने कहा कि डॉ. जोशी ने केंद्र में मंत्री रहते कितना काम किया कि देशभर में उन्हें जानते हैं। दिल्ली में मोदी जी के मंत्रिमंडल में 70 भेड़ बैठी हैं। उनके पांच मंत्रियों के नाम कोई नहीं जानता है।