Aapka Rajasthan

Kota मुस्लिम समाज की असामाजिक तत्वों के खिलाफ कार्रवाई की मांग, सौंपा ज्ञापन

 
Kota मुस्लिम समाज की असामाजिक तत्वों के खिलाफ कार्रवाई की मांग,  सौंपा ज्ञापन 

कोटा न्यूज़ डेस्क, कोटा  जिले के कैथून कस्बे में निकल रही राम बारात के समय हुई मारपीट के मामले को लेकर मुस्लिम समाज ने आईजी को ज्ञापन दिया है। लाडपुरा प्रधान नईमुद्दीन गुड्डू व कैथून नगर पालिका अध्यक्ष आइना महक की अगुवाई में मुस्लिम समाज के चुनिंदा लोगों ने आईजी को ज्ञापन देकर असामाजिक तत्वों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। मुस्लिम समाज के लोगों का कहना है चुनाव के समय कुछ लोग कस्बे का माहौल खराब करना चाहते है। ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई हो।

लाडपुरा प्रधान नईमुद्दीन गुड्डू ने कहा कैथून में मदीना मस्जिद है। शुक्रवार दोपहर को मस्जिद में नमाज हो रही थी। उसी दौरान मस्जिद के सामने से राम बारात निकल रही थी। शोर शराबा होने पर कुछ लोगों ने मना किया होगा। इसी बात को लेकर धक्का मुक्की व कहासुनी हुई। बाद में थाने पर प्रदर्शन किया। एक युवक की थाने के पास पिटाई कर दी। जिले में धारा 144 लगी हुई है। हमारी मांग है कि शांति बनी रहे। बरसों से लोग साथ रहते आए हैं। सब लोग अपने अपने त्योहार को अपने अपने हिसाब से मनाएं, मिलकर मनाएं। सभी लोगों का उसमें फायदा है। आईजी की ज्ञापन देकर सारी बातों से अवगत करवाया है।

कैथून नगर पालिका अध्यक्ष आइना महक ने कहा- वो 10 साल से पालिका अध्यक्ष हैं। आज तक ऐसा माहौल नहीं देखा, दोनों समुदाय प्रेम भाव से रहते हैं। शुक्रवार की घटना का कुछ राजनीतिक लोगों ने नेतृत्व किया, और भीड़ को उकसाने की कोशिश की। मजबूरन पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा। कुछ लोग कस्बे के माहौल खराब करना चाहते हैं। लोकसभा चुनाव में कुछ लोग राजनीतिक रोटियां सेंकने के लिए लड़ाई-झगड़ा करवाना चाहते हैं। कस्बे के माहौल खराब करना चाहते हैं। हमारी मांग है कि जो लोग शांति भंग कर रहे हैं और कस्बे का माहौल खराब करना चाहते हैं उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाए। जिससे कस्बे में शांति बनी रहे और आगे से ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति ना हो।