Aapka Rajasthan

Kota संगीतकार का 1.50 लाख रुपये का ऑर्गन कीबोर्ड चोरी, मामला दर्ज

 
Kota संगीतकार का 1.50 लाख रुपये का ऑर्गन कीबोर्ड चोरी, मामला दर्ज 

कोटा न्यूज़ डेस्क, कोटा रामगंज मंडी मे एक म्यूजिशियन के घर मे चोरी का मामला सामने आया है। चोर ने किरायेदार को झांसे मे लेकर म्यूजिशियन के रूम से ऑर्गन की-बोर्ड चुरा लिया। जिसकी क़ीमत करीब 1.50 लाख रुपए है।म्यूजिशियन ऋतिक सैनी ने 3 साल पहले फाइनेंस पर ऑर्गन को ख़रीदा था। जिसकी किस्तें पिछले महीने ही पूरी हुई थी। मामला शहर के भीमशंकर कॉलोनी का है। बुधवार को जब ऑर्गन की-बोर्ड घर मे नहीं मिला, तो किरायेदार ने चोर को म्यूजिशियन के नाम से ऑर्गन की-बोर्ड देने की बात कही। ज़िसके बाद म्यूजिशियन ऋतिक सैनी ने थाने मे पहुंचकर ऑर्गन की-बोर्ड चोरी का मामला दर्ज करवाया है। मामले मे पुलिस आस पास के सीसीटीवी खंगाल रही है।

ऋतिक सैनी भजन गाकर अपनी परिवार का पोषण करता है।

म्यूजिशियन ऋतिक सैनी ने बताया कि बुधवार सुबह की-बोर्ड चॉर्ज करने के किए देखा तों की-बोर्ड ऑर्गन दिखाई नहीं दिया। ज़िसके बाद पूरे मकान मे ऑर्गन को खोजा। ऐसे मे पास मे किराए से रहने वाली ज्योति राठौड़ ने बताया कि मंगलवार शाम करीब 7 बजे 20 - 22 साल का लड़का जिसने काले रंग की शर्ट पहनी हुई थी। उसने आते ही कहा कि मुझे ऋतिक ने भेजा है, उसका ऑर्गन की-बोर्ड दे दो। ऐसे मे मैंने उस लड़के से फोन पर बात कर की-बोर्ड की पूछने को कहा, तो उसने कहा कि मेरी ऋतिक से बात हो गई। कीबो-र्ड ऑर्गन अंदर कमरे मे रखा हुआ है। ऐसे मे मैंने उस लड़के को की-बोर्ड ऑर्गन दे दिया।

ऋतिक ने बताया कि चोर ने किरायदार को झांसे मे लिया और ऑर्गन कीबोर्ड चुरा लिया। जिसके बैग मे 3 हजार रुपए कैश भी रखे हुए थे। 3 साल पहले ऑर्गन को फाइनेंस करवाया था। जिसकी किस्तें पिछले महीने ही पूरी हुई थी। ऐसे मे भजन संख्या मे ऑर्गन बजाकर जीविका चलाते है। मामले मे सीआई रामनारायण भंवरिया ने बताया कि महिला के अनुसार चोर 20-22 साल का था। जिसने चेहरे पर रुमाल बाँधा हुआ था। ऐसे मे गली या सडक के आस पास के सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे हैं।