Aapka Rajasthan

Kota मकान के पट्टे जारी करवाने की मांग को लेकर निगम में प्रदर्शन, दो साल से लगा रहे चक्कर

 
Kota मकान के पट्टे जारी करवाने की मांग को लेकर निगम में प्रदर्शन, दो साल से लगा रहे चक्कर
कोटा न्यूज़ डेस्क, कोटा कोटा नगर निगम दक्षिण के बंजारा कॉलोनी और अशोका कॉलोनी के कुछ मकानों के पट्टे जारी नहीं होने के विरोध में स्थानीय लोगों ने पार्षद सुरेंद्र के साथ निगम में प्रदर्शन किया। स्थिति यह है कि अशोका कॉलोनी में तो कुछ मकानों के पट्टे जारी कर दिए जबकि बंजारा कॉलेानी के मकानों के पटटे जारी नहीं किए गए। पार्षद सुरेंद्र राठौर ने बताया कि वार्ड 60 की अशोका कॉलोनी में ज्यादातर मकानों को पट्टे जारी कर दिए, लेकिन बंजारा और अशोका कॉलोनी को मिलाकर 54 से ज्यादा ऐसे मकान हैं। उन्हें यह कहकर पट्टे जारी नहीं किए जा रहे कि यह अशोका कॉलोनी में नहीं आते हैं।

यह पट्टे जारी नहीं किए जाने की बात कहकर मालिकाना हक नहीं दिया जा रहा। जबकि एक ही लाइन में भी कई मकानों को पट्टे जारी कर दिए और कई को दूसरे इलाके में बता दिया। स्थानीय लोग नगर निगम और यूआईटी के चक्कर काट कर परेशान हो गए। इलाके में यूआईटी ने भी पट्टे जारी किए हैं। 54 मकान ऐसे हैं जिन्हें यह कहकर पट्टी नहीं दिए जा रहे हैं कि वे निगम क्षेत्र में आते हैं। वहीं जब नगर निगम में इस संबंध में चर्चा की गई तो नगर निगम ने यहां पर पट्टे के नियम कायदे बताकर पट्टे देने से मना कर दिया। दरअसल बंजारा कॉलोनी कच्ची बस्ती का कुछ भाग पुनर्वास क्षेत्र में है। ऐसे में यहां पर पट्टे जारी नहीं किए गए। जबकि अशोक कॉलोनी में पट्टे जारी किए गए हैं लेकिन अशोक कॉलोनी के ही कुछ मकान बंजारा कॉलोनी के क्षेत्र में भी आते हैं।