Aapka Rajasthan

Kota लापता युवक का जंगल में पेड़ के नीचे मिला शव, मामला दर्ज

 
Kota लापता युवक का जंगल में पेड़ के नीचे मिला शव, मामला दर्ज 

कोटा न्यूज़ डेस्क, कोटा  60 वर्षीय बुजुर्ग का शव जंगल में मिलने से सनसनी फैल गई। सूचना पर आरकेपुरम थाना पुलिस मौके पर पहुंची। बुजुर्ग के पास से मिले आधार कार्ड से उसकी पहचान डाबी निवासी नंदा भील के रूप में हुई। जिसके बाद परिजनों को सूचना दी। शव का न्यू मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल की मॉर्च्युरी में पोस्टमॉर्टम करवाया जा रहा है। फिलहाल मौत के कारण सामने नहीं आए। शव 4 दिन पुराना लग रहा है। नंदा भील 5 दिन पहले कोटा शादि में शामिल होने आया था।

शव का न्यू मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल की मॉर्च्युरी में पोस्टमॉर्टम करवाया जा रहा है।


परिजनों ने करवा रखी थी गुमशुदगी की रिपोर्ट

आरकेपुरम थाना SHO अजित बगडोलिया ने बताया कि परिजनों ने बताया कि नंदा 10 मई को कोटा में शादी में शामिल होने आया था। 11 मई से बिना बताए कहीं निकल गया। परिजनों ने उसे काफी ढूंढा लेकिन पता नहीं लगा। मंगलवार को नंदा की बेटी ने आरकेपुरम थाने में गुमशुदगी दर्ज करवाई। आज वन विभाग से सूचना मिली। गेपरनाथ से जवाहर सागर डेम के बीच जंगल में पेड़ के नीचे शव पड़ा है। मौके पर जाकर देखा। तलाशी में मिले आधार कार्ड से उसकी पहचान हुई। संभावना जताई जा रही है कि रथकांकरा से जवाहर सागर डेम की तरफ जाने वाले जंगल के कच्चे रास्ते जाते समय अज्ञात कारणों के चलते मौत हुई है। नंदा शराब का भी आदि था। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत के कारण सामने आएंगे।