Aapka Rajasthan

Kota गणेश चतुर्थी पर रेल यात्रियों के लिए मेला स्पेशल ट्रेन, 3-3 फेरे लगाएगी

 
Kota गणेश चतुर्थी पर रेल यात्रियों के लिए मेला स्पेशल ट्रेन, 3-3 फेरे लगाएगी
कोटा न्यूज़ डेस्क, कोटा रेलवे प्रशासन ने गणेश चतुर्थी मेला के अवसर पर सवाई माधोपुर–दुर्गापुरा के बीच मेला स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक रोहित मालवीय ने बताया मेला स्पेशल दोनों दिशाओं में 3-3 ट्रिप करेगी। अनारक्षित मेला स्पेशल सवाई माधोपुर से 18, 19 व 20 सितंबर को व दुर्गापुरा से 19, 20 व 21 सितंबर को चलेगी। मेला स्पेशल ट्रेन गणेश चतुर्थी मेले के दौरान होने वाली भीड़ व यात्रियों की सुविधा की ध्यान में रखते हुए चलाने का फैसला लिया है। सवाई माधोपुर- दुर्गापुरा के बीच चलने वाली इस ट्रेन में 2 एसएलआरडी सहित कुल 11 सामान्य कोच होंगे।

गाड़ी संख्या 09819 सवाई माधोपुर-दुर्गापुरा मेला स्पेशल सवाई माधोपुर से शाम 8 बजकर 35 मिनट पर रवाना होगी। जो देवपुरा, चौथ का बरवाड़ा, इसरदा, सिरस, वनस्थली, निवाई, चन्नानी, चाकसू, श्योदासपुरा व सांगानेर होते हुए रात 11 बजकर 40 मिनट पर दुर्गापुरा पहुंचेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 09820 दुर्गापुरा से रात1 बजकर 30 बजे रवाना होगी। जो सांगानेर, श्योदासपुरा, चाकसू, चन्नानी, वनस्थली,निवाई, सिरस, इसरदा चौथ का बरवाड़ा, देवपुरा होते हुए तड़के 4 बजकर 49 मिनट पर सवाई माधोपुर पहुंचेगी।

वडोदरा कोटा सहित कई ट्रेनों का संचालन प्रभावित

पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल के गोधरा खंड में अमरगढ़ पंचपिपलिया रेलवे स्टेशनों के बीच भारी बारिश की वजह से ट्रैक पर पानी भर गया। इससे कई ट्रेनों को निरस्त और कई ट्रेनों को बदले हुए रूट से चलाया जा रहा है। रेलवे ने 17 सितंबर को बांद्रा टर्मिनस अजमेर एक्सप्रेस को रद्द कर दिया। बांद्रा टर्मिनस हरिद्वार एक्सप्रेस को वाया वडोदरा, अहमदाबाद पालनपुर, बांदीकुई मथुरा होकर चलाया गया। बरौनी बांद्रा वाया रतलाम, चित्तौड़गढ़, अजमेर,पालनपुर, अहमदाबाद व वडोदरा होकर चली। अमृतसर कोच्चुवेली एक्सप्रेस नागदा, भोपाल, इटारसी, जलगांव मनमाड़ कल्याण पनवेल रोहा होकर चलाई गई। वडोदरा से कोटा के बीच 18 सितंबर को चलने वाली गाड़ी संख्या 19819 वडोदरा एक्सप्रेस रतलाम से चलेगी। वहीं बड़ोदरा से रतलाम के बीच निरस्त रहेगी। 17 सितंबर को कोटा वडोदरा को रतलाम स्टेशन पर शॉर्ट टर्मिनेट किया गया। रतलाम से बड़ोदरा के बीच ट्रेन निरस्त रही