Aapka Rajasthan

Kota डेंगू के खतरे को देखते हुए चिकित्सा विभाग अलर्ट, घरों का सर्वे

 
Kota डेंगू के खतरे को देखते हुए चिकित्सा विभाग अलर्ट, घरों का सर्वे

कोटा न्यूज़ डेस्क, कोटा में हर साल बारिश के समय डेंगू का प्रकोप रहता है। इस साल भी डेंगू के खतरे की आशंका को देखते हुए चिकित्सा विभाग अलर्ट मोड पर है। चिकित्सा विभाग की तरफ से कोटा में एंटी डेंगू माह अभियान भी चलाया जा रहा है, जिसके तहत चिकित्सा विभाग की टीम शहर में मकानों में सर्वे कर रही है। एंटी लार्वा गतिविधि भी चला रही है।चिकित्सा विभाग की 726 टीमों ने 12198 घरों का सर्वे किया। डेंगू, मलेरिया, चिगनुनिया आदि मच्छर जनित मौसमी बीमारियों की रोकथाम के लिए एंटी लार्वा और जागरूकता गतिविधियां की। इस दौरान लार्वा मिलने पर 36 मकान मालिकों को नोटिस देकर आगाह किया गया है।

घरों का सर्वे कर छतों पर जमा कबाड़ हटवाया

डिप्टी सीएमएचओ हेल्थ डॉ. घनश्याम मीना ने बताया- टीमों ने घरों के 21203 कंटेनरों जैसे पानी की टंकियां, कूलर, ड्रम, परिंडे, गमले, फ्रीज की ट्रे और छतों पर रखे पानी जमा हो सकने वाले टायर, कबाड़ आदि की जांच की।इनमे से लार्वा मिले 185 कंटेनरों को उपचारित किया। इनके अलावा 1547 कंटेनरों को खाली कराया। वहीं पानी से भरे 792 कंटेनरों में टेमीफास और जल भराव वाले 1004 स्थानों पर लार्वा नाशक रसायन (एमएलओ) डाला गया।

139 लोगों का लिया ब्लड सैंपल

टीम 139 लोगों की ब्लड स्लाइड भी ली गई। आमजन को बीमारियों से बचाव-रोकथाम संबधी जागरूकता के पम्पलेट भी वितरित किए। उन्होंने बताया कि अभियान जारी रहेगा। लगातार घरों का सर्वे किया जा रहा है और जहां जहां जमा पानी, लार्वा मिल रहे हैं वहां नोटिस जारी कर रहे हैं। इसके साथ ही स्कूलों में भी बच्चों को जागरूक करने के लिए सेमीनार भी किए जा रहे हैं।