Aapka Rajasthan

Kota एमबीएस में सिटी स्कैन जांच रिपोर्ट के लिए करना पड़ा रहा दो से सात दिन इंतजार

 
Kota एमबीएस में सिटी स्कैन जांच रिपोर्ट के लिए करना पड़ा रहा दो से सात दिन इंतजार

कोटा न्यूज़ डेस्क, कोटा एमबीएस अस्पताल में मरीजों को समय पर सीटी स्कैन जांच रिपोर्ट नहीं मिल रही। जांच सेंटर से किसी मरीज को दो तो किसी को सात दिन बाद रिपोर्ट दी जा रही है। रिपोर्ट नहीं मिलने से मरीज की बीमारी सही समय पर डायग्नोसिस नहीं हो पाती और इलाज शुरू नहीं हो पाता। जब सेंटर पर पता किया तो जांच रिपोर्ट के लिए मरीजों को सात दिन तक इंतजार करना पड़ रहा है। मरीज सीटी स्कैन जांच सेंटर के चक्कर लगा रहे हैं। कभी सुबह तो कभी शाम को आने की बात कहकर लौटा दिया जाता है। मरीज की सीटी स्कैन करवाने के बाद रेडियोलॉजिस्ट जांच रिपोर्ट बनाकर देनी होती है, लेकिन मरीजों को फिल्म देकर लौटाया जा रहा है।

इससे बीमारी का पूरी तरह पता नहीं चलता, जांच रिपोर्ट मिलने पर बीमारी का निश्चित पता चल पाता है। सोगरिया निवासी सुनीता के हादसे में सिर पर चोट लग गई। टांके आए। उनके परिचित ने बताया कि सुनीता की 31 अगस्त की रात व 5 सितम्बर को दो बार सीटी स्कैन करवाई गई। दोनों बार फिल्म दी गई, लेकिन रिपोर्ट नहीं दी। 7 सितम्बर को छुट्टी करवाकर घर चले गए। ऐसे ही एक मरीज संजय शर्मा को भी दो दिन बाद जांच रिपोर्ट दी गई। अस्पताल में सीटी स्कैन जांच मशीन पीपीई मोड पर चल रही है। पहले भी मरीजों को समय पर जांच रिपोर्ट नहीं मिलने की शिकायत मिल रही थी। मरीजों को समय पर रिपोर्ट देने का प्रबंध करवा दिया था। यदि फिर रिपोर्ट समय पर नहीं दे रहे तो उसे दिखवाकर समय पर उपलब्ध करवाने की व्यवस्था करवाते हैं।