Kota भू-माफियाओं ने तालाब की जमीन से अतिक्रमण पर रोक का हटाया बोर्ड, जिम्मेदार बेख़बर
अधिकारियों की भूमिका पर उठे सवाल
शिव सागर तालाब करीब डेढ़ सौ बीघा में फैला हुआ है। सीएडी के दस्तावेज में आज भी तालाब दर्शा रखा है, लेकिन तालाब की जमीन से अतिक्रमण रोकने के लिए प्रशासन कोई कार्रवाई नहीं कर रहा। इससे जिला प्रशासन और सीएडी अधिकारियों की भूमिका पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं। लोगों को जब भूखण्ड बेचते हैं तो वह आश्वस्त करते हैं कि प्रशासन की कोई कार्रवाई नहीं होने देंगे। सब को मैनेज कर रखा है। रविवार को भी दिनभर तालाब की जमीन पर सड़क पर गिट्टी डालने और मकानों पर फटाफट छत डालने का प्रयास किया जा रहा था, ताकि कोई कार्रवाई हो तो बता सकें की मकान पहले से बने हुए हैं। लोगों का कहना है कि अब भी प्रशासन नहीं चेता तो तालाब की जो जमीन अतिक्रमण मुक्त है, उस पर भी कब्जे हो जाएंगे।
ये हैं जिम्मेदार
संभागीय आयुक्त
अतिरिक्त संभागीय आयुक्त
जिला कलक्टर
लाडपुरा तहसीलदार
सीएडी के अधीक्षण अभियंता
सीएडी के संबंधित एईएन, जेईएन
यूआईटी सचिव
नगर विकास न्यास का अतिक्रमण निरोधक दस्ता
उद्योग नगर थाना पुलिस