Kota लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर अनेक कार्यक्रम आयोजित
कोटा न्यूज़ डेस्क, कोटा लौह पुरुष और देश के प्रथम गृहमंत्री सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाया जा रहा है। जयंती के उपलक्ष में मंगलवार शहर में कई जगहों पर रन फॉर यूनिटी कार्यक्रम का आयोजन किया गया।जिला प्रशासन एवं क्षेत्रीय खेलकूद प्रशिक्षण केंद्र की ओर से शपथ ग्रहण एवं दौड़ का आयोजन किया गया। एडीएम सीलिंग कृष्णा शुक्ला ने सभी खिलाड़ियों को हरी झंडी दिखाकर दौड़ के लिए रवाना किया। जिला खेल अधिकारी मधु चौहान ने बताया कि आयोजन में 150 लोगों ने भाग लिया। स्काउट्स एवं गाइड्स के पूर्व मंडल सचिव यज्ञदत्त हाड़ा ने सरदार पटेल के जीवन के बारे में बताया। भाजपा शहर जिलाध्यक्ष राकेश जैन ने सभी को राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलाई। आयोजन में पूर्व जिला खेल अधिकारी अब्दुल अजीज पठान, हॉकी प्रशिक्षक हषवर्धन चुंडावत, जिला समन्वयक राष्ट्रीय सेवा योजना रीना कुमारी मीना सहित खिलाड़ी, स्काउट गाइड के सदस्य अनादि मैजूद रहे।
भाजपा शहर की ओर से रन फोर यूनिटी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम भाजपा शहर जिलाध्यक्ष राकेश जैन व कार्यक्रम संयोजक सोनिया राठौड़ की अगुवाई में हुआ। दौड़ सीबी गार्डन पाल स्थित बारहद्वरी से प्रारंभ होकर, नयापुरा चौराहा अग्रसेन चौराहा होते हुए पुनः बारहद्वार पहुंचकर संपन्न हुई। राकेश जैन ने दौड़ में भाग लेने वालों को राष्ट्रीय एकता, अखंडता और स्वच्छता की शपथ दिलाई। इस मैके पर जिला उपाध्यक्ष रितेश चितौड़ा, जिला कोषाध्यक्ष मुकेश हरचंदानी, रामपुरा मण्डल अध्यक्ष दिनेश शर्मा गुड्डू,पार्षद नरेश शर्मा मौजूद रहे।
पटेल के जन्मदिवस को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में रेल मंडल कार्यालय पर मंगलवार को मनाया। डीआरएम मनीष तिवारी ने रन फॉर यूनिटी के तहत बाइक रैली एवं दौड़ को मंडल कार्यालय के प्रांगण से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।इसमें रेल सुरक्षा बल के जवानों, कर्मचारियों एवं स्काउट गाइड ने भाग लिया। कार्यक्रम के दौरान डीआरएम मनीष तिवारी ने राष्ट्र की एकता अखंडता और सुरक्षा को बनाए रखने के लिए अधिकारियों एवं कर्मचारियों को शपथ दिलाई। इस अवसर पर अपर मंडल रेल प्रबंधक आरआरके सिंह, वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी सुप्रकाश, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक रोहित मालवीय, वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक सौरभ जैन, वरिष्ठ मंडल इंजीनियर संजय यादव मौजूद रहे।