Aapka Rajasthan

Kota हार्ट वाइज वॉक-ओ-रन 2025 हेल्थ कार्निवल आज से, जिले 3 दिन तक होगा आयोजन

 
Kota हार्ट वाइज वॉक-ओ-रन 2025 हेल्थ कार्निवल आज से, जिले 3 दिन तक होगा आयोजन

कोटा  न्यूज़ डेस्क, कोटा में हार्ट वाइज सोसायटी की ओर से सेहत के महाकुंभ वॉक-ओ-रन आज से शुरू होने जा रहा है। ये 9 फरवरी तक चलेगा। दावा है कि ये देश का सबसे बड़े हेल्थ इवेंट होगा। शहर के नयापुरा स्थित उम्मेद क्लब स्टेडियम में हेल्थ कार्निवल व एक्सपो का उद्घाटन दोपहर 12.30 बजे होगा। बिब व किट डिस्ट्रीब्यूशन होगा।टीम हार्ट वाइज के संयोजक डॉ. साकेत गोयल ने बताया- आज सुबह 11 बजे से रात 8 बजे तक एक्सपो कार्निवल होगा, जिसमें शामिल होने वाले शहरवासियों को उपहार बांटे जाएंगे। दोनों दिन दो हजार की-रिंग, एक हजार कैप, 500 टी-शर्ट इसके साथ ही मेगा पुरस्कार ई-बाइक/स्पोर्ट्स बाइक जीतने के लिए लॉटरी में शहरवासी भाग ले सकेंगे।इसके अलावा विभिन्न संस्थाओं की ओर से कई उपहार लोगों को दिए जाएंगे। देश के अलग-अलग क्षेत्रों से लोगों ने रजिस्ट्रेशन करवाया है। जो धावक कोटा नहीं आ पा रहे हैं। उन्होंने वर्चुअल वॉक-ओ-रन में रजिस्ट्रेशन करवाया है। वॉक-ओ-रन और हेल्थ कार्निवल में एंट्री फ्री है।

21 किमी की दौड़ कल

9 फरवरी को 21 किमी रन सुबह 5.30 बजे शुरू होगी। इसके बाद 10 किमी और फिर कोटा केयर्स रन होगी। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला होंगे। आयोजन के तहत 25 लाख के पुरस्कार दिए जाएंगे।डॉ.गोयल ने बताया- कार्निवल में कई आयोजन होंगे, जिसमें हेल्थ टॉक, आर्ट फेस्टिवल, कॉम्पीटिशन, लॉटरी व कई प्रेजेन्टेशन होंगे। विभिन्न प्रोडक्ट्स और हेल्थ गुड्स के 30 से ज्यादा स्टॉल्स लगाए जाएंगे, जो इसे मेले का स्वरूप प्रदान करेंगे। कुछ आकर्षक लॉटरी और इनाम भी इस दौरान रखे गए हैं।

आज के आयोजन

7 फरवरी को स्कूली स्टूडेंट्स की ओर से नाट्य प्रस्तुति, स्कूल प्रोग्राम अवॉर्ड, नुक्कड़ नाटक, 2.15 बजे पैनल डिस्कशन ऑन इंजरी फ्री रनिंग, 3.10 बजे योग साधना, 4 बजे ड्रम सर्किल, 5.10 बजे जुम्बा प्रस्तुति, 5.50 बजे वीयर्ड फेस प्रेजेन्टेशन, 6.30 स्पोर्ट्स पर्सन ऑफ द ईयर अवॉर्ड, 7 बजे लाइव म्यूजिक होगा।

पहली बार सनराइज कॉन्सर्ट भी होगा

हार्ट वाइज टीम के सदस्य सुमित अग्रवाल और रजत अजमेरा ने बताया- कोटा शहर में पहली बार सनराइज कॉन्सर्ट भी होगा। देश के प्रसिद्ध डीजे/प्रोड्यूसर जोड़ी, प्रोजेक्ट 91 (सुनील और अनिल सिंदगी), जो सन एण्ड एबीएस नाम से भी जाने जाते हैं, एक ज़बरदस्त म्यूजिकल परफॉरमेंस पहली बार कोटा में देंगे। ये वॉक ओ रन के अनुभव को यादगार बनाएंगे।टीम हार्ट वाइज के सदस्य कपिल जैन और राहुल सेठी ने बताया- वॉक ओ रन के रूट को एसोसिएशन ऑफ इंटरनेशनल मैराथन एंड डिस्टेंस रेसेस (एम्स) का एक्रीडिएशन मिला है। नेशनल व इंटरनेशनल मैराथन के रूट को सर्टिफाइड करने वाली संस्था एम्स ने वॉक ओ रन के रूट को सर्टिफाइड किया है। एम्स एक्रीडिएशन के बाद वॉक ओ रन का स्तर अंतरराष्ट्रीय स्तर की मैराथन में शामिल हो गया है। इसके साथ ही शहर के 20 रनिंग एम्बेसडर्स लोगों का उत्साहवर्धन करेंगे तथा कार्निवल में पावर लिफ्टिंग कम्पीटिशन भी होगा।

हैप्पीनेस के लिए कोटा केयर्स रन

जीवन ज्योति अग्रवाल व हार्ट वाइज टीम के सदस्य तरूमित सिंह बेदी ने बताया- वॉक-ओ-रन में इस साल 6 किमी की फैमिली रन को कोटा के दिल कोचिंग स्टूडेंट्स की केयरिंग को समर्पित किया गया है। इस रन को कोटा केयर्स रन नाम दिया गया है। कोटा की हेल्थ और हैप्पीनेस को बनाए रखने के लिए कोटा केयर्स रन में ज्यादा से ज्यादा शहरवासियों की सहभागिता के प्रयास किए जाएंगे। यहां शहरवासियों को विद्यार्थियों की केयर करने के लिए शपथ दिलवाई जाएगी। हमारा उद्देश्य है कि शहरवासी देशभर से आने वाले स्टूडेंट्स की केयरिंग से जुड़ें और उन्हें परिवार जैसा माहौल दें।