Aapka Rajasthan

Kota डबल इंजन वाली सरकारी पतंग, रविवार को शहर में पतंगबाजी

 
Kota डबल इंजन वाली सरकारी पतंग, रविवार को शहर में पतंगबाजी

कोटा न्यूज़ डेस्क, कोटा में मकर सक्रांति को लेकर लोगों में उत्साह का माहौल है. बच्चों से लेकर बड़ों तक में पतंगबाजी का जबरदस्त क्रेज है, जिसका नजारा शनिवार को शहर के बाजारों में भी देखने को मिला। बाजार में पतंग की दुकानों पर काफी भीड़ रही। यहां की दुकानें रंग-बिरंगी पतंगों से भरी रहती हैं। खरीदार दुकानों पर पहुंच रहे हैं और अपनी पसंदीदा पतंगें और मांझा खरीद रहे हैं।

डबल इंजन सरकार वाली पतंग - Dainik Bhaskar

इस बार भी पतंग की दुकानों पर राजनीतिक तस्वीरों वाली पतंगें उपलब्ध हैं. पीएम नरेंद्र मोदी की तस्वीर के साथ दुनिया की सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी और डबल इंजन सरकार की पतंग भी बिक्री के लिए आ गई है. इस बार मकर संक्रांति का त्योहार 2 दिन 14 और 15 जनवरी को मनाया जा रहा है. हालांकि पतंगबाजी रविवार को होगी, लेकिन लोगों में पतंगबाजी का क्रेज इतना है कि शहर में तीन दिन तक पतंगबाजी होती है. इस बार बाजार में 10 रुपये से लेकर 150 रुपये तक की पतंगें उपलब्ध हैं। बीस पतंगों का एक सेट दो सौ रुपये में मिलता है।

वहीं थोक में पतंगों का सेट 150 से 200 रुपये तक में उपलब्ध है. जिसमें दस से बीस पतंगे होते हैं. वहीं, दुकानों पर चाइनीज मांझे नजर नहीं आ रहे हैं, हालांकि चोरी-छिपे इनकी बिक्री भी हो रही है। निगम की ओर से जब्ती भी की गई। इसके अलावा छोटा भीम, स्पाइडर मैन जैसे कार्टून कैरेक्टर वाली प्रिंटेड पतंगें भी बच्चों के बीच पसंद की जा रही हैं।