Kota पिछले साल के मुकाबले 8.97 प्रतिशत गिरा जिले का रिजल्ट, 32वें स्थान पर रहा

रिजल्ट में कोटा जिले का 8वीं बोर्ड में 26वां स्थान था। इसके बाद सांइंस में 24वां, कॉमर्स में भी पंद्रह से बाहर था। कला वर्ग में भी 32वें स्थान पर पहुंच गया है। इस साल एक भी परीक्षा परिणाम में टॉप दस और टॉप पंद्रह में स्थान नही बना पाया। नीतू गोस्वामी ने परिणामों में 462 नंबर के साथ 92.40 प्रतिशत अंक प्राप्त किए है। ड्राइंग में उसने 99, होम सांइस में 81 और हिंदी साहित्य में 97 अंक प्राप्त किए है। पिता महावीर किसान है। वह आईएएस बनना चाहती है। गेंता की रहने वाली सुनीता नागर ने 90.80 प्रतिशत अंक हासिल किए है। हिंदी साहित्य में उसने 96, हिस्ट्री में 85 और पॉलिटिकल साइंस में 94 अंक हासिल किए है। बताया जा रहा है कि जिले की टॉपर संजिदा मालव है। राजकीय उच्च माध्यमिक स्कूल देवली मांझी की छात्रा संजिदा मालव को 96.80 फीसदी अंक मिले हैं।
संजिदा ने 500 में से 484 अंक प्राप्त किए है। स्कूल में कुल 69 छात्र थे, जिसमें 42 प्रथम श्रेणी, 24 द्वितीय श्रेणी और 3 तृतीय श्रेणी से पास हुए। संजिदा के पिता मुकेश मालव किसान हैं। जबकि, मां राजेश मालव गृहणी है। संजिदा ने बताया कि रोज 8 घंटे पढ़ाई की। वह कलेक्टर बनना चाहती है। विनोदखुर्द सांगोद की हेमलता नायक ने 92 प्रतिशत अंक हासिल किए है। पिता आईटीआई में गेस्ट फैकल्टी है। हेमलता भी टीचर बनना चाहती है। अंजली पांचाल ने नब्बे फीसदी अंक हासिल किए है। मां आँगनबाड़ी में कार्यरत है। वह आईपीएस बनना चाहती है। अंजली ने सरकारी स्कूल से पढ़ाई की है।