Kota धर्म बहिन ने युवक को राखी बांधी, भाई ने गलत समझा, मारा चाकू
कोटा न्यूज़ डेस्क, कोटा एक युवक को धर्म बहिन से राखी बंधवाना भारी पड़ गया।लड़की के सगे भाई ने दोस्तों के साथ मिलकर युवक की पिटाई कर दी। और चाकू मारा। घायल युवक को इलाज के लिए कोटा एमबीएस हॉस्पिटल में भर्ती करवाया है। मामला बारां जिले के अंता थाना क्षेत्र का है। पीड़ित ने इसकी शिकायत थाने में दी है। घायल युवक हरि सुमन के भाई दिनेश ने बताया कि हरि सुमन से एक लड़की की दोस्ती है। दोनों अक्सर बातें करते रहते है। रक्षाबंधन के दिन हरि के उसी लड़की ने राखी बांधी थी। हरि ने उस लड़की को रिटर्न गिफ्ट दिया था। जब ये बात लड़की के भाई को पता लगी तो उसने गलत समझ लिया
। गुरुवार रात 8 बजे करीब हरि खाना खाकर दोस्त शोयब के साथ अंता रेलवे स्टेशन के पास घूम रहा था।मौका देखकर लड़की के भाई ने दोस्तो के साथ मिलकर हरि व शोयब पर हमला कर दिया। हरि के हाथ व सीने में चोट लगी। जिसे इलाज के लिए कोटा एमबीएस हॉस्पिटल लाया गया। उसका इलाज चल रहा है। हरि हायर सेकंडरी स्कूल में पढ़ता है।
743.700 किलो डोडाचूरा जब्त, एक गिरफ्तार
केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो की चित्तौड़गढ़ और कोटा की टीम ने मिलकर सात क्विंटल 43 किलो 700 ग्राम डोडाचूरा जब्त किया। इसके साथ एक आरोपी को भी गिरफ्तार किया है। आरोपी नमक की आड़ में यह डोडाचूरा प्रतापगढ़ जिले से खरीद कर बाड़मेर सप्लाई करने जा रहा था। गाड़ी भी बाड़मेर के तस्कर ने ही आरोपी को अवेलेबल करवाई थी। गिरफ्तार आरोपी पहले भी एनडीपीएस के मामले में जेल जा चुका है।