Aapka Rajasthan

Kota दरा की नाल में जाम से मिलेगी राहत, पुलिस ने संभाली कमान

 
Kota दरा की नाल में जाम से मिलेगी राहत, पुलिस ने संभाली कमान
कोटा न्यूज़ डेस्क, कोटा   राष्ट्रीय राजमार्ग 52 में मुकुंदरा टाइगर रिजर्व क्षेत्र में आने वाली दरा की नाल में आए दिन लगने वाला जाम वाहन चालकों के लिए आफत बन गया है।दरा की नाल में पल-पल में लग रहे जाम का मुद्दा प्रमुखता से उठाने के बाद पुलिस और प्रशासन हकरत में आया है। दरा की नाल पर विशेष पुलिस जाप्ता तैनात कर दिया गया है, जो यातायात व्यवस्था को सुचारू रखेगा और जाम की स्थिति से निपटने के लिए मुस्तैद रहेगा। अब यहां चौबीस घण्टे पुलिस कर्मी तैनात रहेंगे। क्रेन भी हमेशा खड़ी रहेगी, ताकि कोई वाहन फंसने पर तत्काल उसे सही कर यातायात सुचारू किया जा सके।

भारी वाहन चालकों का कहना है कि दरा में जाम लगने पर कई बार जंगल में रात काटने को मजबूर होना पड़ता है।  बातचीत में ट्रक चालकों ने बताया कि रात के समय जब जाम लगता है तो छोटे व निजी वाहन लाइन तोड़कर अलग लाइन बना लेते है, ऐसे में पूरी सड़क पर एक दिशा वाले वाहनों की कतार लग जाती है। सामने से आने वाले वाहन फंस जाते हैं और जाम लबा होता जाता है। ट्रक चालक पृथ्वी सिंह ने बताया कि रात के समय छोटे वाहन, कार, सब्ज़ी की गाड़ियां सब गलत दिशा में आते है, जिनके कारण जाम लगता है। पुलिस भी इनको नहीं रोकती है।

सड़क की साइड खराब : मुकंदरा टाइगर रिजर्व क्षेत्र की लगभग 7 किलोमीटर सड़क की साइड बरसात के कारण खराब हो चुकी है। इसके कारण भारी वाहन सड़क पर ही रहते हैं, जिससे भी जाम लगता है। यदि सड़क के दोनों तरफ गिट्टी भरवा दी जाए तो जाम से काफी हद तक राहत मिल सकती है। मुकुंदरा टाइगर रिजर्व में आने वाले रूट व दरा नाल में यातायात व्यवस्था सुचारू बनाए रखने के लिए पुलिस लाइन से चार पुलिस कर्मियों की दिन में और चार की रात में ड्यूटी लगाई है। इसके अलावा अब हाइवे मोबाइल पुलिस की गाड़ी में लगाई गई है।