Aapka Rajasthan

Kota डांडिया महोत्सव का शानदार आगाज 4 से, डांडिया की मचेगी धूम

 
Kota डांडिया महोत्सव का शानदार आगाज 4 से, डांडिया की मचेगी धूम
कोटा न्यूज़ डेस्क, कोटा  डांडिया महोत्सव का शानदार आगाज 4 अक्टूबर को होगा। इस भव्य आयोजन की तैयारियों जोरों पर चल रही है। शहरवासी भी डांडिया महोत्सव को लेकर काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं। राजस्थान पत्रिका प्रस्तुत, विमल इलायची, पावर्ड बाय हरमीत हुंडई के संयुक्त तत्वावधान में बारां रोड स्थित तुलसी रिसोर्ट में 4, 5 व 6 अक्टूबर को आयोजित होने वाले डांडिया महोत्सव के पोस्टर का विमोचन पूर्व राजपरिवार के सदस्य जयदेव सिंह ने किया। आयोजन में बच्चों से लेकर हर उम्र के लोग शामिल होंगे। मातारानी का पांडाल ट्रेडिशनल लुक में नजर आएगा। खास बात यह है कि डांडिया महोत्सव में ढेरों उपहार रहेंगे। बेहतर डांडिया करने पर अलग-अलग कैटेगिरी में उपहार देकर सम्मानित भी किया जाएगा। गरबे की धुन पर गरबा प्रेमियों का धमाल रहेगा।

यहां से ले सकते हैं डांडिया पास

डांडिया के पास आप रोड नंबर 1 कार्यालय से,  छावनी मारुति भाटिया शोरूम के सामने, अधिक जानकारी के लिए मोबाइल 9660048860, 9829277698 पर संपर्क कर सकते हैं।

सहयोगी पार्टनर

टंकरास ज्वैलरी हाउस प्राइवेट लिमिटेड, सुधा मेडिकल कॉलेज, प्रकाश हॉस्पिटल, गोपाल स्टोर, खूबी सिक्योरिटी, एआरएन ग्रुप, तुलसी रिसोर्ट, पारेता बिल्डकॉन प्राइवेट लिमिटेड, 24/7 सिक्योरिटी सिस्टम, राउंड टेबल, सज-धज टेंट हाउस, मुकेश साउंड, माहेश्वरी कैटर्स, महेश एडिबल कंपनी, केडी इवेंट, विजयश्री इवेंट।

फूड जोन में रहेगी व्यंजनों की बहार

पांडाल में फूड जोन की व्यवस्था भी रहेगी। इसमें साउथ इंडियन, चाइनीज फूड, पंजाबी समेत अन्य व्यंजन की बहार रहेगी। अलग-अलग आइसक्रीम की भी व्यवस्था रहेगी।