Kota के कोचिंग संस्थान की घोषणा, 500 बच्चों को ऑनलाइन क्लास में एडमिशन मिलेगा
कोटा न्यूज़ डेस्क, रविवार को क्रिकेट प्रेमियों के लिए बड़ा दिन है। रविवार दोपहर दो बजे से भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वर्ल्ड कप फाइनल मैच होना है। मैच अहमदाबाद में खेला जाएगा जिसका जुनून पूरे देश पर छाया हुआ है। कोटा के एक निजी कोचिंग संस्थान के डायरेक्टर ने घोषणा की है कि अगर भारत वर्ल्ड कप जीतता है तो संस्थान के ऑनलाइन चलने वाले कोर्स में पांच सौ बच्चों को फ्री एजुकेशन मटेरियल उपलब्ध करवाया जाएगा, यानी कि ऑनलाइन कोचिंग फ्री दी जाएगी। कोचिंग संस्थान के नितिन विजय ने शनिवार रात को यूट्यूब पर आकर स्टूडेंट्स से मैच देखने और भारत को चीयर करने की अपील की है। साथ ही कहा कि जीतेगा इंडिया तभी पढे़गा इंडिया। इसके बाद उन्होंने बताया कि वर्ल्ड कप में भारत जीता तो कोचिंग संस्थान के चलते वाले ऑनलाइन कोर्स अमृत में पांच सौ बच्चों को जेईई और नीट की फ्री तैयारी करवाएंगे। इसके लिए एक गूगल फॉर्म भी दिया गया है जिसे स्टूडेंट्स भर सकते हैं।
इसके तहत विद्यार्थी ऑनलाइन पढ़कर रिवीजन और टेस्ट देकर खुद की कमियों का विश्लेषण कर सकेंगे। विद्यार्थियों को टॉप एजुकेटर्स के लेक्चर, टेक्स्ट नोट्स, एक्सरसाइज, रिवीजन के सवाल, वीडियो सॉल्यूशन, मॉक टेस्ट और छात्रों की प्रगति की निगरानी के लिए स्टूडेंट परफॉर्मेंस रिपोर्ट फ्री में उपलब्ध करवाई जाएगी। इस वीडियो को तीन हजार से ज्यादा स्टूडेंट्स, लोग देख चुके है।