Kota रद्द हुई मदार-कोलकाता और संतरागाछी-अजमेर एक्सप्रेस अब बहाल
कोटा न्यूज़ डेस्क, कोटा पश्चिम मध्य रेलवे, जबलपुर मंडल में नॉन इंटरलाकिंग कार्य के के चलते स्थगित की गई दो ट्रेनों को फिर से बहाल किया है। कोटा होकर गुजरने वाली गाड़ी संख्या 19608 मदार जंकशन-कोलकाता एक्सप्रेस व गाड़ी संख्या 18009 संत्रागाछी-अजमेर एक्सप्रेस तय रूट से निर्धारित तिथियों पर संचालित होगी।
दरअसल कटनी-सिंगरौली रेल खण्ड पर डबल लाइन को जोड़ने के लिए छटैनी, ब्यौहारी, दुवरी कलां एवं विजयसोता स्टेशनों पर प्री नॉन/नॉन इंटरलॉकिंग का कार्य के चलते गाड़ी संख्या 19608 मदार जंक्शन-कोलकाता एक्सप्रेस दिनांक 12 व 19 फरवरी 2024 को और गाड़ी संख्या 19607 कोलकाता-मदार जंक्शन एक्सप्रेस 15 व 22 फरवरी 2024 को अपने प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त किया था। जबकि गाड़ी संख्या 18009 संत्रागाछी-अजमेर एक्सप्रेस को 16 व 23 फरवरी 2024 को और गाड़ी संख्या 18010 अजमेर-संत्रागाछी एक्सप्रेस 11, 18 व 25 फरवरी 2024 को अपने प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त किया था। अब दोनों गाड़ियां नियमित रूप से अपने निर्धारित समय-सारणी के अनुसार संचालित रहेगी।