Aapka Rajasthan

Kota व्यापारी बाप बेटे पर बदमाशों ने किया जानलेवा हमला, लोहे के रॉड से तोड़े पैर

 
Kota व्यापारी बाप बेटे पर बदमाशों ने किया जानलेवा हमला, लोहे के रॉड से तोड़े पैर 
कोटा न्यूज़ डेस्क, कोटा के कोतवाली इलाके में एक व्यापारी पिता पुत्र पर बाइक सवार तीन बदमाशों ने बुधवार को जानलेवा हमला कर दिया। दोनों को एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। बदमाशों ने लोहे की रॉड से दोनों पर हमला किया। इसमें बुजुर्ग व्यापारी के पैर का घुटना चूर चूर हो गया। मामले में कोतवाली में शिकायत दी गई है जिस पर पुलिस मामले की जांच कर रही है। वारदात लाडपुरा निवासी कपड़ों के व्यापारी नेमीचंद अग्रवाल(76) और उनके बेटे राकेश अग्रवाल(42) के साथ हुई। राकेश अग्रवाल ने बताया कि बुधवार सुबह नौ बजे वह और उनके पिता नेमीचंद अग्रवाल लाडपुरा स्थित अपने घर से स्कूटर से दुकान के लिए रवाना हुए थे। उनकी दुकान न्यू क्लॉथ मार्केट में है। राकेश अग्रवाल ने बताया कि 'सुबह हम दोनों पिता पुत्र स्कूटर पर सवार होकर दुकान के लिए निकले।

घर से करीब एक डेढ किलोमीटर दूर सरोवर पार्किंग के पास पहुंचे ही थे कि उसी दौरान पल्सर बाइक पर तीन युवक आए। आते ही उन्होंने पीछे बैठे पिता नेमीचंद की कॉलर पकड़ी जिससे हमारा स्कूटर अनबैलेंस हो गया। हम स्कूटर समेत गिर गए। इतने में तीनों बदमाशों ने लोहे के पाइप और रॉड से हम दोनों पर हमला कर दिया। मुझे और पिता दोनों पर ताबड़तोड़ वार करते रहे और कहते रहे कि तुम्हें जान से मार देंगे। इस दौरान कई लोग वहां से गुजर रहे थे लेकिन किसी ने बचाने की कोशिश नहीं की। दोनों के हाथ पैरों पर बदमाशों ने जमकर वार किए और इसके बाद वह मौके से फरार हो गए। मैंने जैसे तैसे कर घर पर घटना की सूचना दी। सूचना पर रिश्तेदार मौके पर पहुंचे और दोनों को दादाबाडी स्थित निजी अस्पताल पहुंचाया।

राकेश अग्रवाल के भांजे मयंक ने बताया कि नेमीचंद और राकेश दोनों हमेशा कार से दुकान के लिए जाते थे। बुधवार सुबह जब घर के बाहर खड़ी कार को चेक किया तो उसमें तीन टायरों में हवा नहीं थी। इसके चलते दोनों स्कूटर से दुकान के लिए रवाना हुए थे। परिवार वालों को अंदेशा है कि वारदात को पूरी प्लानिंग और रेकी के बाद अंजाम दिया गया है। मयंक ने बताया कि बदमाशों ने बेरहमी से दोनों के ऊपर लोहे के डंडे से हमला किया। इसमें नेमीचंद के सीधे पैर के घुटने की हड्डी पूरी तरह चकनाचूर हो चुकी है। उनके बड़ा प्लास्टर बांधा गया है। दाहिने हाथ की कोहनी की हडडी भी टूट गई है। वहीं राकेश के हाथ की अंगूली में नाखून पूरी तरह उखड गया जहां तीन टांके आए है। रीढ़ की हड्डी में भी चोट आई है। हाथ पैरों में सूजन है। दोनों का इलाज चल रहा है। वहीं कोतवाली थाने के इंचार्ज हंसराज के अनुसार मामले में व्यापारी की तरफ से रिपोर्ट पर अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। जांच कर रहे है। कमांड सेंटर से सीसीटीवी खंगाल रहे है ताकि बदमाशों का कुछ पता लग सके। जल्द ही मामले में आरोपियों को गिरफ्तार करेंगे।