Aapka Rajasthan

Kota अवध एवं बांद्रा-गाजीपुर एक्सप्रेस ट्रेन कल से श्रीमहावीरजी भी ठहरेगी

 
Kota अवध एवं बांद्रा-गाजीपुर एक्सप्रेस ट्रेन कल से श्रीमहावीरजी भी ठहरेगी

कोटा न्यूज़ डेस्क, कोटा रेल मंत्रालय द्वारा गाड़ी संख्या 19037,19038 बांद्रा टर्मिनल-बरौनी-बांद्र ा टर्मिनल अवध एक्सप्रेस एवं गाड़ी संख्या 20941,20942 बांद्रा टर्मिनल-गाजीपुर सिटी-बांद्रा टर्मिनल का श्री महावीरजी स्टेशन पर प्रायोगिक तौर पर दोनों दिशाओं में 6 माह के लिए 2 मिनट का ठहराव दिया है। - गाड़ी संख्या 19037 बांद्रा टर्मिनल-बरौनी अवध एक्सप्रेस श्री महावीरजी स्टेशन पर 3:28 बजे पहुंचकर 3:30 बजे आगे के लिए रवाना होगी। गाड़ी संख्या 19038 बरौनी-बांद्रा टर्मिनल अवध एक्सप्रेस श्री महावीरजी स्टेशन पर 9:28 बजे पहुंचकर 9:30 बजे रवाना होगी। यह गाड़ी दोनों दिशाओं में 9 सिंतबर से 6 मार्च 2024 तक प्रायोगिक तौर पर श्री महावीरजी स्टेशन पर रूकेगी।

आज नहीं होगा स्मार्ट फोन का वितरण

कोटा। कृष्ण जन्माष्टमी पर 8 सितंबर को राजकीय अवकाश घोषित होने के कारण इंदिरा गांधी स्मार्ट फोन वितरण नहीं किया जाएगा। अतिरिक्त निदेशक सूचना प्रौद्योगिकी एवं प्रौद्योगिकी मुकेश विजय ने बताया कि जेडीबी सभागार में छात्राओं की परीक्षा प्रस्तावित होने के कारण मोबाइल वितरण स्थायी बंद किया है। मोबाइल प्राप्त करने के लिए शिविर स्थल एवं शिविर की तिथि का संदेश प्राप्त होने पर ही शिविर स्थल पर उपस्थित हों।

राजस्थान मिशन वीडियो कॉन्टेस्ट 20 सिंतबर तक

कोटा| राजस्थान मिशन-2030 अभियान में वीडियो कॉन्टेस्ट 20 सितंबर तक संचालित किया जाए होगा। कलेक्टर ओपी बुनकर ने बताया कि प्रतिदिन अपलोड होने वाले वीडियो में से श्रेष्ठ वीडियो का निर्धारित प्रक्रिया अनुसार चयन किया जाएगा। प्रथम पुरस्कार एक लाख , द्वितीय पुरस्कार 50 हजार , तृतीय पुरस्कार 25 हजार और 100 प्रेरणा पुरस्कार प्रत्येक को एक-एक हजार रुपए दिए जाएंगे। कलेक्टर ने बताया कि कॉन्टेस्ट में भाग लेने के लिए प्रतिभागी जनआधार में पंजीकृत होना चाहिए। प्रतिभागी का स्वयं का बैंक खाता हो, खाता नहीं होने पर जनआधार से लिंक अन्य बैंक खाते के लिए सहमति देनी होगी। प्रतिभागी कॉन्टेस्ट के लिए अपलोड किए जाने वाले वीडियो अथवा उसके किसी भी भाग को राज्य सरकार द्वारा सुझावों व अन्य समुचित उपयोग किए जाने पर सहमत हो।