Aapka Rajasthan

Kota कृषि जिंसों की आवक ने 25 साल का तोड़ा रिकार्ड, एक दिन में 5 लाख बोरी की आवक

 
Kota कृषि जिंसों की आवक ने 25 साल का तोड़ा रिकार्ड, एक दिन में 5 लाख बोरी की आवक
कोटा न्यूज़ डेस्क, कोटा भामाशाहमंडी में सोमवार को कृषि जिंसों की बम्पर आवक हुई। आवक ने मंडी के पिछले 25 सालों के रिकार्ड को तोड़ दिया। मंडी में अभी तक अधिकतम आवक करीब 3 लाख बोरी की है, लेकिन राजस्थान के अलावा पड़ोसी राज्य मध्यप्रदेश के किसानों का विश्वास भामाशाहमंडी में होने से वहां से धान की पूरी उपज कोटा मंडी में बिकने आ रही है। रविवार को अवकाश के बाद मंडी खुली तो एक ही दिन में आवक ने पिछले सारे रिकार्ड तोड़ दिए। मंडी में एक ही दिन में 3.50 लाख बोरी से अधिक धान की आवक हुई है। जिसमें से 80 प्रतिशत धान मध्यप्रदेश के किसानों का है। इसके अलावा 35 हजार कट्टे सोयाबीन, 20 हजार कट्टे मक्का, गेहूं 10 हजार, लहसुन 8 हजार कट्टे व अन्य कृषि जिंस मिलाकर करीब 5 लाख बोरी कृषि जिंसों की आवक हुई है जो अब तक की सर्वाधिक है। मंडी में निलामी कार्य शाम तक भी चलता रहा।

आज नीलामी कार्य बंद

राठी ने बताया कि पहली बार इतनी आवक होने से सडक़ों पर नीलामी करनी पड़ी है। मंडी परिसर कृषि जिसों से ठसाठस भर गया है। वाहन निकालने की जगह तक नहीं बची। ऐसे में मंगलवार को भामाशाहमंडी में नीलामी कार्य बंद रहेगा, ताकि माल का उठाव हो सके और मंडी परिसर खाली हो सके।

अच्छी गुणवत्ता वाले धान की हो रही आवक

कोटा ग्रेन एण्ड सीट्स मर्चेंट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष अविनाश राठी ने बताया कि इस बार धान का उत्पादन अच्छा हुआ है। मंडी में आने वाले धान क्वालिटी भी अच्छी है। ऐसे में किसानों को उपज का अच्छा दाम मिल रहा है। भुगतान भी हाथों हाथ हो रहा है। भामाशाहमंडी के भाव, भुगतान व अन्य सुविधाओं के चलते किसानों का मंडी के प्रति इतना विश्वास है कि मध्यमप्रदेश की मंडियों में न जाकर कोटा आ रहे हैं।