Kota 34 लाख लाभार्थी संदेह के घेरे में, राशन पर रोक

कोटा न्यूज़ डेस्क, खाद्य सुरक्षा का लाभ लेने वाले प्रदेश में 34 लाख उपभोक्ताओं ने अब तक ई-केवाईसी नहीं करवाई है। सरकार ने सख्ती बरतते हुए इस माह से इन 34 लाख उपभोक्ताओं का राशन रोक दिया है। खाद्य एवं आपूर्ति मामले विभाग ने ई-केवाईसी नहीं करवाने वाले उपभोक्ताओं के खाद्य सुरक्षा कार्ड ही पॉश मशीनों पर लॉक कर दिया है। कोटा जिले में ईकेवाईसी नहीं करवाने वाले 60 हजार उपभोक्ताओं को इस माह से सरकारी गेहूं नहीं मिलेगा।केन्द्र सरकार के निर्देश पर पिछले दो साल से खाद्य सुरक्षा के राशन कार्डधारकों की ई-केवाईसी की प्रक्रिया चल रही थी। फिर भी प्रदेश में 10 से 60 साल की आयु वर्ग के 34 लाख उपभोक्ताओं ने ई-केवाईसी नहीं करवाई है।
इनको राहत, उन पर सख्ती
प्रदेश में 28 जनवरी तक खाद्य सुरक्षा के अंतर्गत आने वाले 88 प्रतिशत से अधिक लोगों की ई- केवाईसी हो चुकी है। राज्य सरकार ने मानवीय आधार पर 60 साल से ऊपर व 10 साल की आयु से छोटे बच्चों को ई- केवाईसी की बाध्यता से बाहर रखा है।
प्रदेश में इतने खाद्य सुरक्षा राशन कार्ड ब्लॉक
जिला संख्या
अजमेर 97768
अलवर 205662
बांसवाड़ा 121949
बारां 109393
बाड़मेर 141943
भरतपुर 107103
भीलवाड़ा 107571
बाड़मेर 102223
बूंदी 36274
चित्तौड़गढ़ 80492
चुरू 93217
दौसा 90119
धौलपुर 76407
श्रीगंगानगर 76748
हनुमानगढ़ 64776
जयपुर 181190
जैसलमेर 29393
जालौर 136536
झालावाड़ 58562
झुंझुनूं 97198
जोधपुर 195051
करौली 78881
कोटा 60340
नागौर 136424
पाली 113034
प्रतापगढ़ 45955
राजसमंद 91989
सवाईमाधोपुर 66326
सीकर 165360
सिरोही 74717
टोंक 61512
उदयपुर 272294