Aapka Rajasthan

Kota समेत पूरे राजस्थान में आज से शुरू हुआ JEE Main Exam 2025, ड्रेस कोड से पेपर तक इस बार हैं ये खास तैयारियां

 
Kota समेत पूरे राजस्थान में आज से शुरू हुआ JEE Main Exam 2025, ड्रेस कोड से पेपर तक इस बार हैं ये खास तैयारियां

कोटा न्यूज़ डेस्क, नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) की तरफ से आयोजित कराई जाने वाली सबसे बड़ी इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जेईई-मेन (JEE Main 2025) बुधवार से शुरू हो गई है. देश-विदेश के कई शहरों में यह एग्जाम 22 से 30 जनवरी तक 10 शिफ्टों में होगा. इस साल जेईई-मेन के पहले सेशन में इतिहास में सर्वाधिक 13 लाख 95 हजार आवेदन हुए हैं, यानी हर दिन करीब दो लाख से अधिक स्टूडेंट परीक्षा में शामिल होने वाले हैं. पहली पारी की परीक्षा सुबह 9 से 12 बजे तक होगी. दूसरी पारी की परीक्षा दोपहर 3 बजे से 6 बजे तक होगी.

NTA की गाइडलाइन
एनटीए की तरफ से जारी की गई एडवाइजरी और गाइडलाइन के मुताबिक, स्टूडेंट्स को एग्जाम सेंटर पर परीक्षा शुरू होने से करीब 1 घंटा पहले पहुंचना होगा. परीक्षा शुरू होने से आधा घंटा पहले गेट बंद कर दिए जाएंगे. एंटी के लिए प्रवेश पत्र में सेल्फ डिक्लेरेशन प्रारूप में स्वयं के बांये हाथ का अंगूठा का निशान एवं फोटो लगाकर ले जाना होगा. विद्यार्थी को इस फॉर्मेट में खुद के सिग्नेचर, परीक्षा केन्द्र में परीक्षक के सामने ही करने होंगे. विद्यार्थियों को आवंटित सीट पर सबसे पहले लॉगइन कर महत्वपूर्ण दिशानिर्देश पढ़ने होंगे, साथ ही कम्प्यूटर स्क्रीन पर उपलब्ध परीक्षा का माध्यम चेक करना होगा. दिशा निर्देश के अनुसार दिव्यांग विद्यार्थियों को स्क्राइब एवं परीक्षा में एक घंटा अतिरिक्त दिया जाएगा. कोचिंग सिटी कोटा में भी 4 परीक्षा सेंटर बनाए गए हैं.

फोटो कॉपी मान्य नहीं
विद्यार्थियों को परीक्षा केन्द्र पर सेल्फ डिक्लेरेशन भरे हुए प्रवेश पत्र के साथ ऑरिजनल आधार कार्ड या कोई अन्य आइडी प्रूफ, पारदर्शी पेन, स्वयं का फोटो, पानी की बोतल साथ में लानी होगी. मोबाइल फोन में आईडी की फोटो या आईडी की फॉटो कॉपी मान्य नहीं होगी. इसके अलावा विद्यार्थियों को कोई भी इलेक्ट्रोनिक गैजेट, जोमेक्ट्रि बॉक्स, पर्स, स्टेशनरी, मोबाइल फोन, ईयर फोन, कैलकूलेटर, लॉगटेबल साथ लाने की अनुमति नहीं होगी. साथ ही मोटे सोल के जूते व बड़े बटन वाले वस्त्रों की भी अनुमति नहीं होगी. विद्यार्थियों को प्रत्येक बायोब्रेक में जाते एवं आते समय बायो मेट्रिक एवं मेटल डिटेक्टर द्वारा जांच की जाएगी.

रफ कार्य की शीट लौटानी होगी
स्टूडेंट्स को परीक्षा केन्द्र पर रफ कार्य हेतु रफ शीट उपलब्ध करवाई जाएगी, जिस पर विद्यार्थी को रोल नम्बर एवं नाम लिखकर परीक्षा समाप्त होने पर पर्यवेक्षक को लौटाना होगा. साथ ही विद्यार्थी को परीक्षा समाप्त होने पर प्रवेश पत्र एवं सेल्फ डिक्लेरेशन फार्म को भी दिए गए नियत स्थान पर छोड़ना होगा, अन्यथा उनका रिजल्ट जारी नहीं किया जाएगा.

नॉन अदर कैंडिडेट को देना होगा डिक्लेरेशन
ऐसे विद्यार्थी जिन्होंने आवेदन के दौरान आईडेंडिटी वैरिफिकेशन में आधार कार्ड नहीं दिया है, उन्हें प्रवेश पत्र में दिए गए नॉन आधार डिक्लेरेशन को भरकर परीक्षा केन्द्र पर एनटीए कॉर्डिनेटर से मिलकर वैरिफाई करवाना होगा. इन विद्यार्थियों को परीक्षा केन्द्र पर एक घंटा पूर्व रिपोर्ट करने को कहा गया है.