Aapka Rajasthan

Kota फर्जी प्रमाणपत्र से 19 करोड़ रुपये से अधिक के दिए गए प्रोजेक्ट की जांच करने के बजाय क्लीन चिट दे दी

 
Kota फर्जी प्रमाणपत्र से 19 करोड़ रुपये से अधिक के दिए गए प्रोजेक्ट की जांच करने के बजाय क्लीन चिट दे दी 

कोटा न्यूज़ डेस्क, कोटा भाजपा की परिवर्तन संकल्प यात्रा में दो दिन बारां जिले में रहे गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल मंगलवार सुबह लौट गए। कोटा में डीसीएम गेस्ट हाउस में सोमवार रात्रि विश्राम के बाद सुबह अहमदाबाद के िलए यहीं से उड़ान ली। एयरपोर्ट पर समाजसेवी जीडी पटेल, भाजपा प्रदेश मंत्री हीरालाल नागर, हीरेंद्र शर्मा, शहर जिलाध्यक्ष कृष्णकुमार सोनी, महामंत्री मुकेश विजय, चंद्रशेखर नरवाल आदि ने विदाई दी। अब बुधवार को उत्तराखंड के सीएम पुष्करसिंह धामी आएंगे। वे एयरपोर्ट से सीधे झालावाड़ जाकर परिवर्तन यात्रा में शामिल होंगे। नागौर, डेगाना, भेरूंडा, रियान, जायल, डीडवाना व मोलासर ब्लॉक के गांव और ढ़ाणियों के प्रोजेक्ट के टेंडर में मैसर्स श्रीगणपति ट्यूबवेल कंपनी के द्वारा लगाए इरकॉन के फर्जी अनुभव प्रमाण पत्र की शिकायत हुई। लेकिन जांच नहीं करवाई और 8 जून को चीफ इंजीनियर दिनेश गोयल ने राजकाज सॉफ्टवेयर से इन टेंडरों के वर्कऑर्डर देने की स्वीकृति दे दी और उसी दिन एसीई एमपी सोनी ने 198 करोड़ के वर्कऑर्डर जारी कर दिया। जबकि टेंडर रेट केवल 179 करोड़ थी।

जयपुर जल जीवन मिशन (जेज ेएम) में तेजी से हर घर नल कने ्शन लगाने के नाम जलदाय विभाग के अधिका रियों ने फर्जी प्रमा -पत्र से ज्यादा रेट पर दिए काम की जांच करवाने के बावजूद क्ली नचिट देने की तैयारी है। विभाग स्पेशल प्रोजेक्ट विंग के चीफ इंजी नियर व एडि शनल चीफ इंजीन ियरों ने फर्मों की ओर से लगाए फर्जी प्रमाण पत्रों की जांच भी नहीं करवाई। अकेले नागौर प्रोजेक्ट में विवादित कंपनी मैसर्स श्री गणपति ट्यू बवेल कंपनी को दो काम 19 करोड़ रुपए ज्यादा में काम दे दिया। जबकि इरकॉन कंपनी ने कंपनी को ओर से लगाए अनुभव प्रमाण पत्रों को फर्जी बताते हुए मेल भी कर दिया था। मामले की जांच करवाने जिम्म ेदारी स्पेशल प्रोजेक्ट विंग के चीफ इंजी नियर दिनेश गोयल व तत्क ालीन एडि शनल चीफ इंजी नियर एमपी सोनी पर थी। पूरा प्रकरण सरकार के स्तर पर प्रसंज्ञान में होने के बावजूद जिम्म दारों के खिलाफ कोई जांच व कार्रवाई नहीं की गई है। जबकि जल जीवन मिशन को लेकर एसीबी व प्रवर्तन निदे शालय (ईडी) की ओर से कार्रवाई की जा रही है।