Aapka Rajasthan

राजस्थान के Kota में वक्फ कमेटी के ऑफिस पर हुई अंधाधुंध फायरिंग, गोलीबारी की वजह जानकर रह जाएंगे हैरान

 
राजस्थान के Kota में वक्फ कमेटी के ऑफिस पर हुई अंधाधुंध फायरिंग, गोलीबारी की वजह जानकर रह जाएंगे हैरान 

कोटा न्यूज़ डेस्क - वक्फ कमेटी की टेंडर प्रक्रिया के दौरान दोषी ठेकेदार ने फायरिंग कर दी। वहां बैठे लोगों को जान बचाने के लिए इधर-उधर भागना पड़ा। 3 गोलियां चलाने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया। घटना कोटा के किशोरपुरा थाना क्षेत्र के वक्फ कार्यालय में दोपहर 3:15 बजे हुई। जहां टेंट और डेकोरेशन के लिए टेंडर प्रक्रिया चल रही थी।

आरोपी नहीं चाहता था कि टेंडर हो

मामले को लेकर वक्फ कमेटी के प्रधान सरफराज अंसारी ने बताया कि कार्यालय में टेंट और डेकोरेशन के लिए टेंडर प्रक्रिया चल रही थी। ऐसे में कादिर खान ने आकर प्रधान कार्यालय के बाहर दो गोलियां चलाई। इसके बाद उसने कार्यालय के अंदर भी एक बार फायरिंग की। जिसमें कार्यालय का शीशा टूट गया। कादिर के पास पिछले 3 साल से वक्फ कमेटी में टेंडर था। वह नहीं चाहता था कि कमेटी का टेंट और लाइट डेकोरेशन का काम किसी नए ठेकेदार के पास जाए।

17 लाख की राशि बकाया है

अंसारी ने बताया- कादिर वक्फ कमेटी का डिफॉल्टर है। उस पर 17 लाख से अधिक की राशि बकाया है। टेंडर रुकवाने की नीयत से उसने फायरिंग की और भाग गया। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। वक्फ कमेटी ने टेंडर प्रक्रिया पूरी कर ली है। कादिर के खिलाफ किशोरपुरा थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।