Aapka Rajasthan

भारत की पहली ट्रैफिक सिग्नल-फ्री सिटी, जानें कहां नहीं लगेगी अब एक भी लाल बत्ती

 
भारत की पहली ट्रैफिक सिग्नल-फ्री सिटी, जानें कहां नहीं लगेगी अब एक भी लाल बत्ती

राजस्थान देश का पहला सिग्नल फ्री शहर है, जहां आपको एक भी ट्रैफिक लाइट नहीं मिलेगी। देश का पहला शहर होने के साथ ही यह दुनिया का दूसरा शहर है। सबसे पहले भूटान की राजधानी थिम्पू को सिग्नल फ्री बनाया गया था, जिसके बाद राजस्थान के कोटा जिले को भी सिग्नल फ्री बनाया गया।

सरकार ने की थी तैयारी
सिग्नल फ्री बनाने से पहले सरकार ने काफी समय तक तैयारी की और 2 दर्जन से ज्यादा फ्लाईओवर और अंडरपास बनाए, जिससे सभी प्रमुख चौराहों पर ट्रैफिक लाइट की जरूरत खत्म हो गई। साथ ही चौराहों पर तैनात पुलिस टीम को भी राहत मिली। फ्लाईओवर और अंडरपास बनने के साथ ही सिग्नल फ्री सिस्टम लागू हो गया, जिसके बाद ट्रैफिक जाम से राहत मिली। साथ ही कोचिंग सिटी में पढ़ने वाले कई बच्चों के लेट होने की समस्या भी खत्म हो गई।

पहले यहां लगता था लंबा जाम
पहले कोटा शहर के एरोड्रम चौराहा, गोबरिया बावड़ी चौराहा, घंटाघर चौराहा जैसे कई चौराहों पर लंबा जाम लगता था, लेकिन सिग्नल फ्री होते ही लोगों को इससे राहत मिल गई। कई जगहों पर यातायात नियमों के अनुसार वाहन में बैठे दोनों लोगों को हेलमेट पहनना अनिवार्य है, लेकिन यहां के निवासियों का कहना है कि यहां हेलमेट केवल आगे बैठे व्यक्ति के लिए ही अनिवार्य है।