Kota एनआईटी में भी छात्राओं को डबल रैंक पर मिलता है टॉप ब्रांच में एडमिशन
वहीं, इन टॉप एनआईटी की दूसरी ब्रांचे जैसे सिविल, मैकेनिकल, कैमिकल मटलर्जी में छात्रों के मुकाबले दो गुणा एआईआर पर छात्राओं को प्रवेश मिल रहा है। आकड़ों के अनुसार इन टॉप एनआईटी में इन ब्रांचों की कटऑफ क्लोजिंग 25 एआईआर के लगभग रहती है। वहीं छात्राओं के लिए यह कटऑफ फीमेल सुपरन्यूमेरररी पूल से 45 हजार तक मिल रही है। इसके अतिरिक्त अगर इन एनआईटी में होम स्टेट कोटा से छात्रों के मुकाबले छात्राओं को ब्रांचे की कटऑफ देखें तो दो गुना रैंक से भी अधिक रैंक्स पर मिल जाती है। कुछ स्टेट्स जैसे नॉर्थ ईस्ट, अगरतला, अरुणाचल, सिल्चर में तो होम स्टेट कोटे में यह अंतर दो गुना रैंक्स से भी जायदा देखने को मिलता है। अगर ओपन कैटेगरी के अतिरिक्त एससी एसटी कैटेगरी के आंकड़े पर नजर डालें तो छात्रों के मुकाबले छात्राओं को एनआईटी में प्रवेश की संभावनाएं ढाई गुना रैंक्स तक पहुंचती है, जो कि होम स्टेट कोटे से मिलने वाली ब्रांचों पर निर्भर करती है।