Kota देशभर के आईआईटी ने कई पुराने कोर्स बंद कर नई शाखाएं शुरू की
शुरू की नई ब्रांचें
आईआईटी बॉम्बे ने इंडस्ट्रियल, मद्रास ने डाटा साइंस, खड़गपुर ने एआई, गांधीनगर ने सर्किट डिजाइन, पटना ने इकोनॉमिक्स, आईआईटी भुवनेश्वर व तिरुपति ने इंजीनियरिंग फिजिक्स, भिलाई एवं धारवाड़ ने इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन शुरू की है। आईआईटी पटना ने आईआईएम बौधगया से जुड़कर 5 वर्षीय एमबीए कोर्स के साथ बीटेक में केमिकल, सिविल, कंप्यूटर, इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन, इंजीनियरिंग फिजिक्स, मैथ्स एंड कंप्यूटिंग, मैटलर्जी, इलेक्ट्रिकल एंड इलेक्ट्रॉनिक्स, एआई एवं डाटा साइंस, मेकेनिकल, इकोनॉमिक्स जैसी ब्रांचों के साथ 5 ईयर ब्रांचें शुरू की हैं।
सबसे ज्यादा ब्रांच आईआईटी पटना, सबसे कम गोवा में
सभी 23 आईआईटी में कुल 304 ब्रांच हैं। जिनमें 245 ब्रांचें बीटेक 4 ईयर की एवं 59 ब्रांच एमटेक ड्यूल डिग्री की हैं। आईआईटी पटना 32 ब्रांचों के साथ संख्या में नंबर एक पर है। नई ब्रांच खोलने में भी सबसे आगे है। आईआईटी पटना ने 13 नई ब्रांचेज खोली हैं। सबसे कम आईआईटी गोवा में 4 ब्रांच है।
डिमांड को देखते हुए बदल रहे पाठ्यक्रम
आईआईटीज ग्लोबल डिमांड को देखते हुए अपना पैटर्न और करिकुलम बदल रही है। बीटेक करने के बाद मैनेजमेंट की डिग्री लेने के बढ़ते रुझान को देखते हुए आईआईटी पटना ने एमबीए के साथ में 5 ईयर बीटेक की ब्रांच खोली है। वहीं पांच वर्षीय ब्रांचें क्लोज करने का सबसे बड़ा कारण स्टूडेंट्स का इस ओर रुझान कम होना है।