Aapka Rajasthan

Kota जिले में 10 हजार वर्गफीट पर बनेगा बालिका छात्रावास

 
Kota जिले में 10 हजार वर्गफीट पर बनेगा बालिका छात्रावास

फूल माली सैनी सेवा संस्थान कोटा की ओर से बालिका छात्रावास का भूमि पूजन एवं युवक-युवती परिचय सम्मलेन कार्यक्रम रविवार को मुकुंदरा विहार आवासीय योजना में आयोजित किया गया। संरक्षक रामकल्याण वर्मा ने बताया कि रविवार को परिचय सम्मेलन लगभग 250 विवाह योग्य बालक बालिकाओं ने मंच पर आकर अपना परिचय दिया।

इसके साथ ही बालिका छात्रावास का भूमि पूजन किया गया। बालिका छात्रावास 10,000 वर्ग फीट में बनाया जाएगा। मुख्य अतिथि दक्षिण विधायक संदीप शर्मा ने सुमन सरिता स्मारिका का विमोचन किया। इस अवसर पर समाजसेवी डॉ. दुर्गाशंकर सैनी, परमानंद सुमन, सुभाष सैनिक व फूल माली सैनी सेवा संस्थान कोटा के पदाधिकारी मौजूद रहे। इस अवसर पर प्रतिभावान छात्र-छात्राओं, वरिष्ठजनों व भामाशाहों का सम्मान किया गया। अध्यक्ष देवकरण सुमन, मंत्री बंशीलाल सुमन, कोषाध्यक्ष सत्यनारायण माली, नाथूलाल पहलवान, उपाध्यक्ष रमेशचन्द्र सुमन, भंवरलाल सुमन समेत समाज के पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।