Aapka Rajasthan

Kota कार की टक्कर से बालिका की मौत, घरवालों ने की मुआवजे की मांग

 
Kota कार की टक्कर से बालिका की मौत, घरवालों ने की मुआवजे की मांग 

कोटा न्यूज़ डेस्क, कोटा के रानपुर इलाके में एक कार की टक्कर से घायल बालिका की इलाज के दौरान बुधवार को एमबीएस अस्पताल में मौत हो गई। पुलिस ने शव का पोस्टमॉर्टम करवा दिया लेकिन घरवाले मुआवजे की मांग को लेकर पोस्टमार्टम रूम के बाहर धरने पर बैठ गए। मामले में समझाइश के बाद घरवालों ने शव को लिया। पुलिस ने बताया कि 11 मार्च को रिको एरिया में एक्सीडेंट हुआ था। 11 साल की बालिका काली बाई अपने परिवार के साथ एरिया में सडक किनारे टापरी बनाकर रहती थी। 11 मार्च को सुबह एक तेज रफ्तार कार ने सड़क किनारे खेल रही बालिका को टक्कर मार दी थी। हादसे में काली बाई गंभीर रूप से घायल हो गई थी। उसे एमबीएस अस्पताल में भर्ती कर इलाज किया जा रहा था।

बुधवार सुबह उसकी मौत हो गई। जिसके बाद परिजन मुआवजे की मांग को लेकर अड़ गए। घरवालों के अनुसार कार तेज रफ्तार में थी और बालिका टापरी के अंदर थी। कार टापरी में घुस गई और बालिका को कुचल दिया। परिजनों ने दस लाख रुपए के मुआवजे की मांग की और धरना दे दिया और शव नहीं लिया। काफी देर तक पुलिस ने समझाइश की और कानूनी प्रावधान के तहत मदद दिलाने का आश्वासन दिया। जिसके बाद घरवालों ने धरना खत्म किया। पुलिस के अनुसार कार को जब्त कर लिया गया है और चालक के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है।