Kota से होकर चलने वाली 5 जोड़ी स्पेशल ट्रेनों के फेरे बढ़ाए गए
कोटा न्यूज़ डेस्क, कोटा रेल प्रशासन ने वेटिंग क्लियर करने के उद्देश्य से कोटा होकर जाने वाली 5 जोड़ी स्पेशल ट्रेनों के फेरे बढ़ाए गए है। इनमें बीकानेर -साईनगर शिर्डी, हिसार- तिरूपति, हिसार- हडपसर (पुणे), अजमेर-दौंड-अजमेर, अजमेर-सोलापुर ट्रेन दिसंबर महीने में दोनों दिशाओं में दो-दो ट्रिप बढ़ाए है।
-गाड़ी संख्या 04715/04716 बीकानेर-साईनगर शिर्डी-बीकानेर साप्ताहिक स्पेशल की संचालन अवधि में बीकानेर से 7 व 14 दिसंबर व साईनगर शिर्डी से 8 व 15 दिसंबर तक दो दो ट्रिप बढ़ाए है।
-गाड़ी संख्या 04717 /04718 हिसार-तिरूपति-हिसार साप्ताहिक स्पेशल हिसार से 7 व 14 दिसंबर व तिरूपति से 9 व 16 दिसंबर तक दो दो ट्रिप विस्तार किया।इस स्पेशल गाड़ी का औंगुल स्टेशन पर अतिरिक्त ठहराव दिया जा रहा है।
-गाड़ी संख्या 04723/04724 हिसार-हडपसर (पुणे)-हिसार साप्ताहिक स्पेशल हिसार से 1 व 15 दिसंबर तक और हडपसर (पुणे) से 2 से 16 दिसंबर तक तीन तीन ट्रिप बढ़ाए है।
-गाड़ी संख्या 09625/09626 अजमेर-दौंड-अजमेर साप्ताहिक स्पेशल की संचालन अवधि में अजमेर से 5 से 12 दिसंबर तक व दौंड से 6 से 13 दिसंबर तक दो दो ट्रिप बढ़ाए है।
-गाड़ी संख्या 09627/09628 अजमेर-सोलापुर-अजमेर स्पेशल साप्ताहिक की संचालन अवधि में अजमेर से 4 से 11 दिसंबर तक व सोलापुर से 5 से 12 दिसंबर तक दो दो ट्रिप विस्तार किया है।