Aapka Rajasthan

Kota प्रथम राउण्ड का फाइनल सीट अलॉटमेंट किया जारी

 
Kota प्रथम राउण्ड का फाइनल सीट अलॉटमेंट किया जारी
कोटा न्यूज़ डेस्क, कोटा  आयुष एडमिशन सेंट्रल काउंसलिंग कमेटी (एएसीसीसी) ने गुरुवार दोपहर वेबसाइट पर नोटिफिकेशन जारी कर नीट यूजी-2024 की रैंक के आधार पर 15 प्रतिशत अखिल भारतीय कोटा, 100 प्रतिशत केन्द्रीय विश्वविद्यालय तथा डीम्ड यूनिवर्सिटी में बीएएमएस, बीएचएमएस, बीयूएमएस तथा बीएसएमएस कोर्सेज में प्रवेश के लिए ऑनलाइन फाइनल सीट अलॉटमेंट रिजल्ट घोषित कर दिया है। कॅरियर काउंसलिंग एक्सपर्ट पारिजात मिश्रा ने बताया कि प्रथम काउंसलिंग का कॉलेज ज्वॉइनिंग प्रोसेस 6 सितम्बर से 11 सितंबर तक चलेगा। यह प्रथम राउंड है, जो कैंडिडेट इस राउंड की अपनी अलॉटेड सीट से संतुष्ट नहीं हैं वे फ्री एग्जिट भी कर सकते हैं। यदि संतुष्ट हैं तो प्रथम राउंड में कॉलेज अलॉटेड कैंडिडेट्स को 6 से 11 सितम्बर के मध्य आवंटित कॉलेज में अपने दस्तावेज एवं फीस के साथ रिपोर्टिंग करनी होगी। कैंडिडेट्स के पास अलॉटेड कॉलेज को ज्वॉइन कर अपग्रेड करने का भी अधिकार है।

मिश्रा ने बताया कि फर्स्ट राउंड कि बैचलर ऑफ आयुर्वेदिक मेडिसिन एंड सर्जरी कोर्सेज में सेंट्रल यूनिवर्सिटी की क्लोजिंग रैंक्स जनरल में 55265, जनरल ईडब्ल्यूएस में 62489, ओबीसी में 62082, एससी में 196991 तथा एसटी में 245532 रही। इसी प्रकार 15 प्रतिशत ऑल इंडिया कोटा में यह क्लोजिंग रैंक्स जनरल में 79147, जनरल ईडब्ल्यूएस में 86183, ओबीसी में 83071, एससी में 238452 तथा एसटी में 309818 रही। गवर्नमेंट एडेड कॉलेज में क्लोजिंग रैंक्स जनरल में 90534, जनरल ईडब्ल्यूएस में 90377, ओबीसी में 92587, एससी में 256022 तथा एसटी में 320835 रही। डीम्ड यूनिवर्सिटी में क्लोजिंग रैंक्स जनरल में 981882 रही। बैचलर ऑफ होम्योपैथिक मेडिसिन एंड सर्जरी कोर्सेज में सेंट्रल यूनिवर्सिटी की क्लोजिंग रैंक्स जनरल में 112148, जनरल ईडब्ल्यूएस में 129764, ओबीसी में 146214, एससी में 278021 तथा एसटी में 370148 रैंक रही।

15 प्रतिशत ऑल इंडिया कोटा में यह क्लोजिंग रैंक्स

जनरल में 161331, जनरल ईडब्ल्यूएस में 184203, ओबीसी में 170041, एससी में 315148 तथा एसटी में 418487 रही। गवर्नमेंट एडेड कॉलेज में क्लोजिंग रैंक्स जनरल में 161344, जनरल ईडब्ल्यूएस में 188724, ओबीसी में 172855, एससी में 331440 तथा एसटी में 422969 रही। डीम्ड यूनिवर्सिटी में क्लोजिंग रैंक्स जनरल में 1386158 रही। बैचलर ऑर्फ यूनानी मेडिसिन एंड सर्जरी कोर्सेज में सेंट्रल यूनिवर्सिटी की क्लोजिंग रैंक्स जनरल में 56448 रही। 15 प्रतिशत ऑल इंडिया कोटा में यह क्लोजिंग रैंक्स जनरल में 195778, जनरल ईडब्ल्यूएस में 128996, ओबीसी में 123321, एससी में 268275 तथा एसटी में 373527 रही। डीम्ड यूनिवर्सिटी में क्लोजिंग रैंक्स जनरल में 391095 रही। बैचलर ऑफ सिद्धा मेडिसिन एंड सर्जरी कोर्सेज में सेंट्रल यूनिवर्सिटी की क्लोजिंग रैंक्स जनरल में 108492, जनरल ईडब्ल्यूएस में 351139, ओबीसी में 125893 क्लोजिंग रैंक रही। एससी में 247848 तथा एसटी में 456762 रैंक रही। 15 प्रतिशत ऑल इंडिया कोटा में यह क्लोजिंग रैंक्स जनरल में 121400, जनरल ईडब्ल्यूएस में 237572, ओबीसी में 127624, एससी में 246776 तथा एसटी में 427468 रही। अखिल भारतीय आयुष यूजी ऑनलाइन काउंसलिंग 2024 का सैकण्ड राउंड 18 सितम्बर से प्रस्तावित है।