Aapka Rajasthan

Kota पॉलिटेक्निक कॉलेज में मारपीट, EX स्टूडेंट्स पर बरसाए लात- घूंसे, केस दर्ज

 
Kota पॉलिटेक्निक कॉलेज में मारपीट, EX स्टूडेंट्स पर बरसाए लात- घूंसे, केस दर्ज 
कोटा न्यूज़ डेस्क, कोटा शहर के विज्ञान नगर थाना क्षेत्र में पॉलिटेक्निक कॉलेज में स्टूडेंट्स के बीच मारपीट का मामला थाने पहुंच गया है। स्टूडेंट्स ने घटना की शिकायत कॉलेज के कार्यवाहक प्रिंसिपल को दी। इसके बाद कॉलेज प्रिंसिपल ने थाने में शिकायत दी है। मारपीट की घटना 15 मार्च दोपहर की है। जिसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। इस वीडियो में कुछ स्टूडेंट्स एक स्टूडेंट को घेर कर पीट रहे है। उसे नीचे पटककर लात-घूसों से हमला कर रहे है। बताया जा रहा है कि सिगरेट पीने से मना करने पर कुछ स्टूडेंट्स ने मारपीट की थी।

इस बारे में कॉलेज के कार्यवाहक प्रिंसिपल ए पी भाना का कहना है कि बुधवार को कॉलेज में तीन दिवसीय सांस्कृतिक कार्यक्रम का समापन था। समापन के बाद कॉलेज के पूर्व छात्रों (EX स्टूडेंट) ने सिविल इंजीनियर विभाग में सेकंड ईयर के छात्र के साथ मारपीट कर दी। आज स्टूडेंट्स की शिकायत पर 6 छात्रों व 1 छात्रा के खिलाफ थाने में शिकायत दी है। इसमें कॉलेज के 2 रेगुलर स्टूडेंट है जिन्हें सस्पेंड करने की कार्रवाई की जा रही है। कार्यवाहक प्रिंसिपल ने बताया कि EX स्टूडेंट लंबे समय से कॉलेज में आकर बदमाशी करते हैं। इनको पहले भी पाबंद कर रखा था। फिर भी बीच-बीच में कॉलेज आकर गुंडागर्दी करता है। मारपीट का वीडियो स्टूडेंट्स ने नहीं दिया। लेकिन कॉलेज में सिगरेट व शराब पीते हुए के वीडियो सामने आए जो पुराने हैं।

कॉलेज के कंप्यूटर साइंस प्रथम वर्ष के कुछ छात्रों ने प्रिंसिपल को लिखित में शिकायत दी है जिसमें आरोप लगाया है कॉलेज के कुछ शरारती तत्व कैंपस में बैठकर शराब व सिगरेट पीते हैं। इनके कारण वो असहज महसूस करते हैं। शरारती तत्व बेवजह गाली गलौज व मारपीट करते हैं। छात्राओं के वाहनों में तोड़फोड़ करते हैं। स्टूडेंट्स ने इन्हें कॉलेज से निकालने की मांग की। मारपीट की घटना के विरोध में स्टूडेंट्स से कॉलेज में प्रदर्शन किया। विज्ञाननगर थाना सीआई देवेश भारद्वाज ने बताया कार्यक्रम खत्म होने के बाद स्टूडेंट्स में झगड़ा हुआ था। जिसकी शिकायत मिली है। मामले की जांच की जा रही है। स्टूडेंट्स नाबालिग हैं। इनके उम्र संबंधी दस्तावेज चेक किए जा रहे हैं। मारपीट का वीडियो उनके पास नहीं आया है।