Aapka Rajasthan

Kota गणेश चतुर्थी पर आज इटावा मंडी बंद, बुधवार को होगी जिंस की बिक्री

 
Kota गणेश चतुर्थी पर आज इटावा मंडी बंद, बुधवार को होगी जिंस की बिक्री

कोटा न्यूज़ डेस्क, कोटा इटावा कृषि उपज मंडी मंगलवार को बंद रहेगी। गणेश चतुर्थी के उपलक्ष्य में मंडी में नीलामी कार्य बंद रहेगा। मंडी के व्यापार संघ अध्यक्ष हरिशंकर मंगल ने बताया कि 19 सितंबर को श्रीगणेश चतुर्थी के उपलक्ष्य में मंडी में नीलामी कार्य बंद रहेगा। 20 सितंबर बुधवार से मंडी सुचारू रूप से चालू होगी। मंडी सचिव पवन ने सभी किसानों से अवकाश के दिन अपनी जिंस विक्रय के लिए मंडी नहीं लाने का आग्रह किया।

दस दिन तक चलेगा गणेशोत्सव, पांडाल सजने लगे शहर में दस दिन तक चलने वाले गणेशोत्सव की तैयारियां पूरी हो गई है। शहर के कई स्थानों पर पांडाल सजाने का काम हो चुका है। 19 सितंबर को गणेश चतुर्थी को लेकर मंदिरों में विशेष आयोजन होंगे। इसकी तैयारियां जोरों पर चल रही है। वहीं गणेश प्रतिमाओं की दुकानें भी कोटा शहर में जगह-जगह सज चुकी है। इस बार भी मिट्टी के साथ-साथ पीओपी की मूर्तियां बाजार में बेची जा रही है। जबकि प्लास्टर ऑफ पेरिस की मूर्तियों की बिक्री पर प्रतिबंध लगा रखा इसके बावजूद इस साल बड़ी संख्या में मूर्तियां बिकने आई है। शहर के घोड़ा वाले बाबा चौराहे से लेकर सीएडी चौराहे तक जगह -जगह दुकानों में मूर्तियां बेची जा रही हैं। 

इटावा मंडी में सोमवार को जीन्स के भाव निम्न रहे-

गेहूं 2261 से 2500,

सरसों 4770 से 5470,

सोयाबीन 4451 से 4566,

धनिया 5812 से 6394,

चना 5300,

उड़द 7000 से 8753 प्रति क्विंटल रहे