Aapka Rajasthan

Kota दिवाली पर्व पर रामपुरा बाजार से बर्तन बाजार, बजाज खाना तक सभी प्रकार के वाहनों का प्रवेश बंद रहेगा

 
Kota दिवाली पर्व पर रामपुरा बाजार से बर्तन बाजार, बजाज खाना तक सभी प्रकार के वाहनों का प्रवेश बंद रहेगा

कोटा न्यूज़ डेस्क, कोटा  पांच दिवसीय दीपावली पर्व पर यातायात पुलिस की ओर से शहर में विशेष व्यवस्था की गई है। इसके तहत आज से 2 नवंबर तक बाजार में खरीदारी को देखते हुए पुराने कोटा में रघुनाथ चौक रामपुरा बाजार से बर्तन बाजार, बजाज खाना की तरफ सभी प्रकार के वाहनों का प्रवेश बन्द रहेगा। साथ ही इंद्रा गांधी सर्किल,गुमानपुरा बाजार में बस/मिनी बस व बडे वाहनो का प्रवेश बन्द रहेगा। शहरवासियों के लिए ट्रैफिक पुलिस की ओर से ट्रैफिक डायवर्ट व पार्किंग के बारें में जानकारी शेयर की है।

ये रहेगी व्यवस्था

-रामपुरा बाजार में जयपुर गोल्डन व सरोवर टाकिज रोड से चौपहिया वाहनों का प्रवेश पूर्णतया बन्द रहेगा। रामपुरा बाजार मे जाने वाले चौपहिया वाहन सरोवर पार्किंग व जयपुर गोल्डन पार्किंग, तालाब की पाल के किनारे-किनारे वाहन पार्क कर सकेंगे।
-अग्रसेन बाजार में लोडिंग ऑटो व ठेले प्रवेश कर सकेंगे, लेकिन निकास चार खम्भा होकर सब्जीमंडी, बांस-बल्ली मार्केट से होगा।

-घण्टाघर से सब्जीमंडी आने वाले दुपहिया वाहन नाईयों की गली होकर जेपी सर्किल से निकल सकेंगे। चार खम्भे की तरफ प्रवेश पूर्णतया वर्जित रहेगा।

-सब्जीमंडी, सुन्दर धर्मशाला, श्रीपुरा बस स्टैण्ड जाने वाले नागरिक अपने चौपहिया, तिपहिया वाहनों को बक्सों की दुकानों के सामने, पुराने सिटी बस स्टैण्ड पर खड़ा करेंगे। निकास जेपी सर्किल, फूटा कोट, बल्लभबाडी होकर जा सकेंगे। इन्द्रागांधी सर्किल गुमानपुरा की तरफ प्रवेश वर्जित रहेंगा।

-रघुनाथ चौक रामपुरा बाजार से बर्तन बाजार, बजाज खाना की तरफ सभी प्रकार के वाहनों का प्रवेश बन्द रहेगा।

-कैथूनीपोल की तरफ से आने वाले चौपहिया, तिपहिया वाहन सुभाष सर्किल श्रीपुरा पर पार्क कर सकेंगे। मोहन टॉकीज की गली से जेपी सर्किल की तरफ जा सकेंगे।

-गुमानपुरा बाजार में आने वाले चौपहिया, दुपहिया वाहन चौपाटी कट, कोटड़ी चौराहे की तरफ से प्रवेश होंगे, जो सड़क के दोनों ओर सफेद लाईन के अन्दर अपने वाहनों को खड़ा कर खरीददारी कर सकेंगे। वापसी में गुमानपुरा तिराहा से रावतभाटा रोड व फूटा कोट की तरफ जा सकेंगे।

-गुमानपुरा बाजार के व्यापारी एवं खरीददारी करने वाले नागरिक अपने वाहनों को मल्टीपर्पज पार्किंग में पार्क करेंगे।

-इन्द्रा गांधी सर्किल, गुमानपुरा बाजार में सभी तरफ से बस/मिनी बस एवं बडे वाहनो का प्रवेश बन्द रहेगा। बडे वाहन घोड़ा बाबा चौराहे, एरोड्राम सर्किल, कोटडी, बल्लभबाडी रोड, ज्वालातोप सेवन वण्डर्स होकर आ-जा सकेंगे।

-रेलवे स्टेशन की तरफ जाने वाले वाहन भीमगंजमण्डी थाने के सामने से बजरिया होकर रेल्वे स्टेशन पर जाएंगे। रेल्वे स्टेशन से शहर में आने वाले समस्त प्रकार के वाहन पानी की टंकी के पास वाले गेट से रेल्वे स्टेशन, वी.आई.पी गेट, पार्सल घर के सामने होकर देशराज तिराहे से अजय आहूजा पार्क, काली सड़क होकर शहर में आएंगे।