'ड्रीम सिटी या सुसाइड सिटी' Kota में कोचिंग स्टूडेंट्स के बाद अब फैकल्टी भी करने लगे सुसाइड, वजह जान निकल आयेगें आंसू
कोटा न्यूज़ डेस्क, कोचिंग सिटी कोटा से लगातार दिल दहलाने वाली खबर सामने आ रही है. 8 जनवरी बुधवार को कोटा से दो कोचिंग स्टूडेंट के सुसाइड की खबर सामने आई थी. अभी कोटा प्रशासन सुसाइड के मामले में जांच में जुटी ही है कि अब कोटा से एक फैकल्टी के सुसाइड की खबर सामने आई. गुरुवार देर रात कोटा के जवाहर नगर थाना क्षेत्र में एक फैकल्टी के सुसाइड की खबर सामने आई. फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है.
बताया जा रहा है कि सुसाइड करने वाला फैकल्टी शिक्षा मंत्री मदन दिलावर के गनमैन का बेटा है. इससे पहले बुधवार को कोटा में दो कोचिंग स्टूडेंट ने सुसाइड किया था. जिसमें एक छात्र हरियाणा तो दूसरा मध्यप्रदेश का रहने वाला था. मरने वाले की पहचान विवेक के रूप हुई है.
शिक्षा मंत्री मदन दिलावर के गनमैन का बेटा था विवेक
विवेक शिक्षा मंत्री मदन दिलावर के गन मैन हरीश शर्मा का बेटा है. विवेक भरतपुर का रहने वाला है. हालांकि पुलिस अभी तक विवेक की मौत को संदिग्ध बता रही है. पुलिस का कहना है कि यह फूड प्वाइजनिंग का मामला भी हो सकता है. फिलहाल मामले की जांच जारी है.