Aapka Rajasthan

Kota शहर में भक्त कर सकेंगे स्वामीनारायण के दर्शन, 17 मार्च से होगी प्राण प्रतिष्ठा

 
Kota शहर में भक्त कर सकेंगे स्वामीनारायण के दर्शन, 17 मार्च से होगी प्राण प्रतिष्ठा
कोटा न्यूज़ डेस्क, कोटा धर्म व अध्यात्म के क्षेत्र में कोटा शहर में 17 मार्च को एक नया अध्याय जुड़ने जा रहा है। कोटा की धरती पर बारां रोड महालक्ष्मी पुरम स्थित श्री स्वामीनारायण मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी। 7 करोड़ की लागत से बने भव्य मंदिर में विश्रांती भवन बनाया गया है जिसमें 60 कमरे श्रद्धालुओं के लिए है। 5 शिखर वाले 1 बढ़े गुम्बद के साथ 3 छोटे गुम्बद वाला मंदिर 60 हजार वर्ग फीट में फैला है। जिसमें 2 बडे हॉल व भगवान शिव,हनुमान,राम दरबार एवं राधा—कृष्ण,नर नारायण के मंदिर भी है। मंदिर परिसर हरियाली युक्त है जहां 7 हजार वर्गफीट का सुंदर गार्डन बनाया गया है।

अहमदाबाद श्री नरनारायण देश संचालित श्री स्वामीनारायण मंदिर प्रदेश का 5वां मंदिर है इसकी लागत 7 करोड़ है। 17 से 19 मार्च तक मंदिर का भव्य प्राण प्रतिष्ठा कौशलेंद्र प्रसाद महाराज करेंगे। मुख्य अतिथि लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला रहेंगे। गिरिराज मित्र मण्डल की ओर से गोविंद माहेश्वरी एवं श्याम परिवार की ओर से भजन संध्या का आयोजन होगा। पोथी पूजा,यज्ञ,नगर यात्रा,भजन संध्या,कथा,गरबा रास,श्री कृष्ण ​जन्मोत्सव,मंदिर उद्घाटन,लेजर लाईट शो सहित विभिन्न कार्यक्रम 3 दिनों तक आयोजित होंगे। इस भव्य समारोह में अमेरिका,लंदन अफ्रीका सहित गुजरात से 400 से अधिक अतिथि मौजूद रहेंगे। 70 से अधिक महिला संत शामिल होंगी। 17 मार्च को पोथी पूजन एवं यात्रा व दीप प्राकट्य से कार्यक्रम शुरू होगा। यज्ञ व भागवत कथा प्रारंभ किया जाएगा और हवन होगा। 18 मार्च को भी भागवत, नगर यात्रा होगी। मंदिर उद्घाटन लोकसभा अध्यक्ष करेंगे जिसके बाद लाइटिंग लेजर शो आयोजित होगा। 19 मार्च को श्री राधा कृष्ण व नर नारायण की प्राण प्रतिष्ठा होगी।