Aapka Rajasthan

Kota भगवान खड़े गणेश मंदिर पर सजा फूल बंगला, श्रदालुओं की लगी कतार

 
Kota भगवान खड़े गणेश मंदिर पर सजा फूल बंगला, श्रदालुओं की लगी कतार

कोटा न्यूज़ डेस्क, कोटा भगवान खड़े गणेश मंदिर पर परंपरागत पंच ध्वजा चढ़ाने के साथ ही दो दिवसीय मेले का शुभारंभ हुआ। इस दौरान धरणीधर चौराहे से परंपरागत रूप से बैंड के साथ पांच ध्वजा लेकर जुलूस रवाना हुआ। जो भगवान गणपति के जयकारों के साथ खड़े गणेश जी मंदिर पर पहुंचा। यहां धर्म ध्वजा मंदिर पर चढ़ाकर मेले का शुभारंभ किया गया। इसके बाद भव्य आतिशबाजी से आसमान रोशन हो उठा। इसके साथ ही मेले की रौनक भी परवान चढ़ गई। मेले में फूड जोन, खिलौना बाजार, झूला बाजार के लिए स्थान निर्धारित किए गए हैं। यहां चाट पकौड़े के साथ खरीदारी करने के लिए स्टॉल सजी हैं। साथ ही, मनोरंजन के लिए झूले भी मौजूद हैं। मंदिर में विद्युत रोशनी और फूलों से विशेष सजावट की गई है। मंदिर में फूल बंगला सजाया गया।

गणेश चतुर्थी पर भगवान खड़े गणेश का विशेष श्रृंगार किया गया। रात से ही दर्शनार्थियों की कतारें लगना शुरू हो गई। मंगलवार को सुबह महाआरती की गई। संयोजक ओम गुंजल ने बताया कि मंगलवार को गणेश चतुर्थी पर मेला परिसर में शाम सात बजे भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। जिसमें राजस्थानी संस्कृति से ओतप्रोत कार्यक्रम होंगे।दस दिन बाद अनंत चतुर्दशी का जुलूस निकाला जाएगा। शहर में लाल बाग के राजा, रामपुरा के राजा सहित इंदिरा बाजार, गंधीजी पुल पर बड़े गणेश विराजमान किए जाते हैं। अनंत चतुर्दशी को लेकर भी प्रशासन की तैयारियां शुरू हो गई हैं।