Aapka Rajasthan

Kota इटावा में चिकित्सा कर्मियों की बैठक में विभागीय योजनाओं पर हुई चर्चा

 
Kota इटावा में चिकित्सा कर्मियों की बैठक में विभागीय योजनाओं पर हुई चर्चा 
कोटा न्यूज़ डेस्क, कोटा ब्लॉक कार्यालय इटावा में बुधवार को ब्लॉक मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. जयकिशन मीणा की अध्यक्षता में ब्लॉक के चिकित्साकर्मियों की बैठक हुई। बैठक में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कोटा डॉ. जगदीश कुमार सोनी ने विभागीय योजनाओं की समीक्षा कर विभागीय लक्ष्यों को समय पर पूरा करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही विभिन्न गतिविधियों पर चर्चा की। सीएमएचओ सोनी ने कायाकल्प अन्तर्गत एनक्वास प्रोग्राम में भाग लेने के लिए चिकित्सा अधिकारी, प्रभारी ब्लॉक इटावा को दिशा निर्देश दिए। साथ ही विभागीय योजनाओं का लाभ आमजन तक पहुंचाने पर जोर दिया। जिला क्षय अधिकारी कोटा डॉ. सत्यनारायण मीणा ने टीबी मुक्त कार्यक्रम पर दिशा निर्देश दिए।

बीसीएमओ डॉ. जयकिशन मीणा ने ब्लॉक इटावा के कर्मचारियों को वर्ष 2023-24 में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए। वर्तमान में संचालित 100 डे फिट हेल्थ कैम्पेन और 25 मई से 31 मई तक तक तंबाकू निषेध सप्ताह के अंतर्गत तंबाकू से होने वाले दुष्प्रभावों को लेकर जागरूक करने के लिए चर्चा की। वहीं ब्लॉक कार्यक्रम प्रबन्धक डॉ. कैलाश नागर द्वारा कर्मचारियों को पिछले साल की अपेक्षा और अधिक अच्छा कार्य करने को लेकर पीपीटी के माध्यम से जानकारी दी। बैठक में विभागीय योजनाओं पर बिंदुवार चर्चा की गई। निविदा सक्सेना, मुकेश सैन, नितिन सक्सेना, डॉ.तुलसीराम मीणा, डॉ. दुगेश विश्वास, डॉ. पवन मालव, डॉ. जसराम मीणा, एएनएम नर्सिंग ऑफिसर सहित समस्त सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी, डाटा एंट्री ऑपरेटर सहित समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।