Aapka Rajasthan

Kota बड़ौद टोल नाके के 20 किमी के दायरे में आने वाले ग्रामीणों का टोल माफ करने की मांग​​​​​​​

 
Kota बड़ौद टोल नाके के 20 किमी के दायरे में आने वाले ग्रामीणों का टोल माफ करने की मांग​​​​​​​

कोटा न्यूज़ डेस्क, कोटा  स्टेट हाईवे 70 पर बड़ोद टोल को शुल्क मुक्त करने के लिए ग्रामीणों ने पीपल्दा विधायक चेतन पटेल को ज्ञापन देकर मांग की। दर्जनों गांव के लोगों को थोड़ा सा सड़क पर चलते ही टोल देना पड़ता है। पीपल्दा विधायक चेतन पटेल कोलाना ने सार्वजनिक निर्माण विभाग मंत्री दिया कुमारी को पत्र लिखा कि पीपल्दा विधानसभा क्षेत्र के ग्राम बड़ौद में टोल नाका स्थित है। इस टोल पर आने जाने का 80 रुपए चार्ज दिया जाता है। यह टोल कई गांवों के बीच में है। इस टोल की 20 किलोमीटर की परिधि में दर्जनों गाँव आते हैं। किसानों व स्थानीय ग्रामवासियों का दूसरे गांव में रिश्तेदारी व अन्य कार्य से आना जाना बना रहता है।

ग्राम बड़ौद के टोल नाके के 20 किलोमीटर की परिधि में आने वाले किसान व स्थानीय नागरिकों का टोल उनका आधार कार्ड देखकर माफ किया जाए। बिनायका निवासी राम प्रसाद परालिया सहित अन्य लोगों ने बताया कि बड़ोद मंडावर, बूढादीत, कापरेन, कोटड़ा दीप सिंह सहित अन्य गांव में जाने के लिए भी टोल दिया जाता है।  जबकि स्टेट हाईवे 70 पर मात्र गाड़ी आधा किलोमीटर ही सफर करती है। रात्रि 12 बजे बाद अलग से टोल लिया जाता है। चाहे व्यक्ति 11 बजे निकले और 1 बजे वापस आए तो उसको भी टोल देना पड़ता है। जबकि टोल की वैधता 24 घंटे होना चाहिए।

बाल विद्यालय परिसर में सम्मान समारोह आयोजित

कोटा बाल हितकारी समिति के वरिष्ठ संस्थापक सदस्य अहमद बख्श एडवोकेट की याद में सदस्य सलाउद्दीन अहमद एडवोकेट के नेतृत्व में सम्मान समारोह बाल विद्यालय परिसर पर आयोजित किया। इस मौके पर पूर्व पार्षद उमर सीआईडी, आरटीआई कार्यकर्ता नईम अली, कवि महावीर प्रसाद आकोदिया का सम्मान किया गया। इस मौके पर वरिष्ठ सदस्य अजय चतुर्वेदी एवं रश्मी चतुर्वेदी ने विचार व्यक्त किए। मुक्ता चतुर्वेदी, सुभाष चतुर्वेदी, जगदीश नंदवाना एडवोकेट, डॉ. सुनीलदत्त शर्मा, संजीव जैन, विश्वजीत शर्मा, वरिष्ठ प्रबंधक शंकर लाल शर्मा आदि का सम्मान किया। इस मौके पर अहमद बख्श व भुवनेश चतुर्वेदी को श्रद्धांजलि दी।