अवैध कब्जे पर कार्रवाई! पूर्व विधायक के भाई का डेयरी फार्म गिराया, 50 बीघा जमीन कराई मुक्त

वन विभाग ने बुधवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए कोटा डेयरी के पूर्व अध्यक्ष एवं पूर्व विधायक व कांग्रेस नेता प्रहलाद गुंजल के भाई श्रीलाल गुंजल के कब्जे से 50 बीघा वन भूमि मुक्त कराई। श्रीलाल ने सरकारी जमीन पर डेयरी फार्म बना रखा था। वन विभाग की टीम बुधवार सुबह भारी पुलिस जाब्ते के साथ नगर निगम सीमा क्षेत्र के लखावा में बंधा धर्मपुरा रोड स्थित श्रीलाल गुंजल के डेयरी फार्म पर पहुंची और यहां अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की। उसने वन भूमि पर कब्जा कर चारदीवारी बना ली थी और यहां डेयरी फार्म भी बना रखा है। कोटा के उप वन संरक्षक अपूर्व कृष्ण श्रीवास्तव ने बताया कि श्रीलाल ने कोटा के राजस्व गांव लखावा में बंधा धर्मपुरा रोड स्थित खसरा संख्या 31, 32, 35 व 39 की करीब 50 बीघा वन भूमि पर अतिक्रमण कर रखा था। इसे हटा दिया गया है। उसने चारा डिपो भी बना रखा है।
सरकारी पैसे से बनाया था चारा डिपो
कोटा डेयरी के चेयरमैन रहते हुए श्रीलाल गुंजल ने भारत सरकार के उपक्रम राष्ट्रीय डेयरी विकास बोर्ड से पैसा लेकर चारा डिपो बनवाया था। इसके लिए फर्जी दस्तावेजों का भी इस्तेमाल किया गया था। इसकी शिकायत पिछली कांग्रेस सरकार तक पहुंची थी। जांच में श्रीलाल गुंजल और कोटा डेयरी के तत्कालीन अधिकारी दिनेश गुप्ता को सहकारिता अधिनियम की धारा 55 के तहत दोषी मानते हुए सरकारी पैसे की वसूली के आदेश दिए गए थे।
1000 गड्ढे खोदे, बरसात में करेंगे पौधरोपण
उप वन संरक्षक ने बताया कि अतिक्रमण हटाने के बाद वन भूमि पर जेसीबी मशीनों से 1000 गड्ढे खोदे गए। बरसात में इन गड्ढों में पौधरोपण किया जाएगा। पौधरोपण स्थल को पास की सैनिक कॉलोनी से जोड़ दिया गया है। वन क्षेत्र में सुरक्षा दीवार बनाई जाएगी।