Aapka Rajasthan

Kota की 6 सीटों पर कांग्रेस के धारीवाल सबसे उम्रदराज़, चेतन पटेल सबसे छोटे, बीजेपी के दिलावर सबसे उम्रदराज़

 
Kota की 6 सीटों पर कांग्रेस के धारीवाल सबसे उम्रदराज़, चेतन पटेल सबसे छोटे, बीजेपी के दिलावर सबसे उम्रदराज़

कोटा न्यूज़ डेस्क, कोटा विधानसभा चुनाव 2023 के रण में विजयपताका फहराने के लिए दोनों दलो ने अपने सियासी खिलाड़ी मैदान में उतार दिए हैं। दोनो दलों ने सत्ता के महासंग्राम में कुछ अनुभवी तो कुछ नए प्रत्याशियों को मौका दिया है। कांग्रेस ने इस बार तीन नए चहेरे मैदान में उतारे हैं, जबकि बीजेपी से एक नया चेहरा भाग्य आजमा रहा है। जिले की 6 सीट पर उम्र के लिहाज से सबसे बुजुर्ग व सबसे नौजवान प्रत्याशी कांग्रेस ने उतारा है। दोनों दलों के प्रत्याशियों की औसत उम्र की बात करें तो इस बार कांग्रेस प्रत्याशियों की औसत उम्र बीजेपी के प्रत्याशियों से कम है। जबकि साल 2018 में चुनाव में बीजेपी के प्रत्याशियों की औसत उम्र कम थी। कांग्रेस के 4 प्रत्याशी 50 साल से कम उम्र के, बीजेपी के सभी कैंडिडेट 50 के पार कांग्रेस ने इस बार युवाओं पर भरोसा जताया है। तीन नए चेहरों को मैदान में उतारा है। 6 सीट में से 4 सीट पर कांग्रेस ने 50 साल से कम उम्र के प्रत्याशी चुनावी रण में उतारे हैं। बीजेपी के सभी प्रत्याशी 50 साल से अधिक हैं। कांग्रेस में सबसे उम्र दराज कोटा उत्तर विधानसभा सीट से प्रत्याशी शांति धारीवाल हैं। जबकि बीजेपी में रामगंजमंडी प्रत्याशी मदन दिलावर सबसे अधिक उम्र के हैं।

सीट कांग्रेस उम्र
कोटा उत्तर शांति धारीवाल 80
लाडपुरा नईमुद्दीन गुड्डू 56
रामगंजमंडी महेंद्र राजोरिया 49
सांगोद भानुप्रताप सिंह 43
कोटा दक्षिण राखी गौतम 41
पीपल्दा चेतन पटेल 32

बीजेपी के प्रत्याशी

सीट बीजेपी उम्र
रामगंजमंडी मदन दिलावर 69
कोटा उत्तर प्रह्लाद गुंजल 63
सांगोद हीरालाल नागर 63
कोटा दक्षिण संदीप शर्मा 55
लाडपुरा कल्पना देवी 54
पीपल्दा प्रेमचंद गोचर 53

इस बार औसत 51 साल बनाम 59 साल के नेता चुनावी दंगल में

कोटा जिले के सियासी रण में इस बार औसत 51 साल बनाम 59 साल उम्र के नेता चुनावी दंगल में पैंतरे आजमाएंगे। कांग्रेस के प्रत्याशियों की औसत उम्र 51 साल है। जबकि बीजेपी प्रत्याशियों की औसत उम्र 59 साल है। कोटा की छह सीटों की बागडोर इन्ही औसत उम्र 51 व 59 साल के नेताओ के भरोसे है। जबकि वर्ष 2018 के चुनाव में कांग्रेस नेताओं की औसत उम्र 60 साल थी। जबकि बीजेपी के नेताओ की औसत उम्र 56 साल थी।

साल 2018 के चुनाव में 56 साल बनाम 60 साल के बीच जंग देखने को मिली थी

सीट कांग्रेस बीजेपी
पीपल्दा रामनारायण मीणा (76 साल) ममता शर्मा (62 साल)
कोटा उत्तर शांति धारीवाल (75 साल) प्रहलाद गुंजल (57 साल)
सांगोद भरत सिंह (68 साल) हीरालाल नागर (57 साल)
रामगंजमंडी रामगोपाल बैरवा (58 साल) मदन दिलावर (64 साल)
लाडपुरा गुलनाज बानो ( 51साल) कल्पना देवी (49 साल)
कोटा दक्षिण राखी गौतम (36 साल) संदीप शर्मा (50 साल)