Kota वोटिंग प्रतिशत बढ़ाने के लिए रंगारंग सप्ताह की शुरुआत लोकनृत्य से होगी

लोकनृत्य से शुभारंभ
16 नवम्बर को जिले के सभी ग्राम पंचायतों, खंड स्तरीय, जिला स्तरीय कार्यक्रम में लोकनृत्य का आयोजन किया गया। जिला स्तरीय कार्यक्रम किशोर सागर तालाब की बारहदरी पर किया गया। जिसमें घुमन्तु, अर्धघुमन्तु, ट्रांसजेंडर वर्ग के महिला-पुरुष मतदाताओं ने भाग लिया। यहां विभिन्न सांस्कृतिक प्रस्तुतियां देकर मतदान के प्रति जागरूक किया गया। सभी उपस्थित मतदाताओं ने मतदान अवश्य करने के लिए शपथ ली गई। इस मौके पर बंजारा समुदाय, गाड़िया लोहार, ट्रांसजेंडर समुदाय ने सांस्कृतिक नृत्य की प्रस्तुति दी।
बैंडवादन व एवं मतदान प्रतिज्ञा
17 नवम्बर को श्रम विभाग व खान विभाग की ओर से कामगार, श्रमिक एवं दैनिक वेतनभोगी ग्रुप को लक्षित करते हुए गोबरिया बावड़ी सर्किल, केशवपुरा सर्किल, गुमानपुरा पुलिया, स्टेशन तथा विनायक क्रेशर अनंतपुरा, मंगलम सीमेंट मोड़क, सर्वजीत सिंह माइन्स चेचट में बैंडवादन होगा। 18 नवम्बर को सेवारत कर्मचारियों के लिए सुबह 8 बजे उम्मेद सिंह स्टेडियम से लेकर रामपुरा गांधी चौक तक वॉकथॉन का आयोजन किया जाएगा। महिला कार रैली निकाली जाएगी। 19 नवम्बर को सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की ओर से विशेष योग्यजन ग्रुप को लक्षित करते हुए ट्रायसाइकिल रैली निकाली जाएगी। इसी दिन दिन में दिव्यांग सम्मेलन होगा।